- नगर में 12 लाख से अधिक के नल बिल है बकाया
रवि सेन/ बागबाहरा : मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देश पर आज नगर पालिका नल कर्मचारियों द्वारा नगर के समस्त वार्डो में लंबे समय से नल कर नही पटाने वालो केे घरों से नल कनेक्शन काटने के लिए घरों में दस्तक दे रहे है बतादे की नगर के 1 से 15 वार्डो में लगभग 113 बड़े डिफॉल्टरों की सूची तैयार कर आज नल कनेक्शन काटे जा रहे है गौरतलब हो कि ये वह डिफाल्टर ग्राहक है जिन्होंने नगर पालिका में अपने घरों के 10 से 12 हजार रुपये तक का नल बिल अब तक भुकतान नही किया है । नगर पालिका बागबाहरा द्वारा लगभग 1200 से 1500 नल कनेक्शन पानी निस्तारी के लिए बाटा गया है लेकिन इन नल कनेक्शन धारियों द्वारा प्रतिमाह नल कर का भुकतान नही किये जाने के कारण नगर पालिका प्रशासन द्वारा यह ठोस कदम उठाया जा रहा है ।बतादे की नगर पालिका द्वारा नगर में लन कनेक्शन धारियों को 4 केटेगरीयो में बाटा गया है जिसमे संपत्ति कर नही पटाने वालो को 60 रुपये , संपत्ति कर पटाने वालो को 180 रुपये व्यवसायियों को 300 रुपये एवम उधोगो के लिए 600 रुपये भुकतान करने वालो में बाटा गया है ।
113 लोगो के कटेंगे कनेक्शन – नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 तक के बड़े डिफाल्टर नल कनेक्शन ग्राहकों के कनेक्शन आज कल में काटे जाएंगे जिसमे वार्ड क्रमांक 1 से 5 , वार्ड क्रमांक 2 से 24 , वार्ड क्रमांक 3 से 20 ,वार्ड क्रमांक 4 से 5 , वार्ड क्रमांक 5 से 5 , वार्ड क्रमांक 6 से 5 , वार्ड क्रमांक 7 से 9 , वार्ड क्रमांक 8 से 5 वार्ड क्रमांक 9 से 7 , वार्ड क्रमांक10 से 3 , वार्ड क्रमांक 11 से 5 , वार्ड क्रमांक 12 से 4 , वार्ड क्रमांक 13 से 6 , वार्ड क्रमांक 14 से 5 एवं वार्ड क्रमांक 15 से 5 ग्राहकों के नल कनेक्शन काटे जाएंगे ।
अमरनाथ दुबे (मुख्यनगर पालिका अधिकारी बागबाहरा) – नगर के विभिन्न वार्डो में बाटे नल कनेक्शन धारियों द्वारा पिछले कई वर्षों से नलकर नही पटाने वालो की सूची तैयार की गई है जिसमे पहले चरण में 113 लोगो के नाम शामिल है जिनके घरों के नल कनेक्शन काटे जाएंगे इन नल कनेक्शन धारियों द्वारा नल कर का 8 से 12 हजार रुपये तक का बिल भुकतान नही किया गया है । इसके बाद दूसरे चरण में और लोगो के नल कनेक्शन काटे जाएंगे ।