प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सोलह जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, महिला बाल विकास के अधिकारियों ने जमकर लगाए ठुमके

Share this
जामी चंद्राकर/ छूरा :  एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना द्वारा  मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का कार्यक्रम का आयोजन छूरा जनपद क्षेत्र के ग्राम टोनहीडबरी स्थित टँकेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में रखा गया था जिसमे 16 जोड़ियों ने हिन्दू रीति रिवाज अनुसार विवाह संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जनपद पंचायत छूरा के अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू विशिष्ट अतिथि मधुबाला रात्रे केसरी ध्रुव जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत छूरा के युवा उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा कुंदा साहू सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास आदिवासी नेता नीलकंठ  ठाकुर लगनी साहू सदस्य स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास रजनी चौरे सदस्य स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास खिलेश्वरी ध्रुव सदस्य महिला एवं बाल विकास हेमंत ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत  टोनहीडबरी की  गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ सर्वप्रथम विभाग द्वारा गाजे-बाजे के साथ नाचते झूमते बारात निकाल कर मंदिर प्रांगण पहुंचे परियोजना अधिकारी चंदू साहू ने जमकर ठुमके लगाए जहा विभाग व अतिथियों द्वारा बारातियो का हार पहनाकर स्वागत किया गया। मंच का संचालन छुरा महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीएल साहू ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया इस अवसर पर वर वधु को आशीर्वाद देते हुए जनपद पंचायत छुरा के के अध्यक्ष तपेश्वरी मांझी ने  कहा सामूहिक विवाह का आयोजन सरकार की काफी महत्वपूर्ण योजना है इस योजना  से गरीब परिवार को काफी राहत मिलता है क्योंकि शादी का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इस अवसर पर जनपद पंचायत छूरा के युवा उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने वर वधु को शुभकामनाएं देते हुए कहा की प्रदेश में गरीब परिवारों को कन्या के विवाह के संबंध में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना लागू की गई है गरीब परिवारों को कन्या के विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक कठिनाइयों का निवारण विवाह के अवसर पर होने वाले फिजूलखर्ची को रोकना एवं सादगी पूर्ण  विवाहों को बढ़ावा देने सामूहिक विवाह का आयोजन के माध्यम से मनोबल में  वृद्धि एवं उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार सामूहिक   विवाहों का प्रोत्साहन तथा विवाह में दहेज के लेनदेन की रोकथाम करना है। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी सभा को सम्बोधित किया महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नव विवाहित 16 जोड़ो को उपहार स्वरूप जरूरत का सामान  प्रदान किया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला परियोजना अधिकारी जगरानी एक्का,बी एम ओ प्रजापति , जनपद   सदस्य राखी राम यादव जनपद सदस्य शशि मुखी नेताम संतराम नेताम पूर्व जनपद अध्यक्ष बीसे राम ठाकुर पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष उमेंद्र सॉरी पूर्व सरपंच भरत गुरु पुनीत राम ठाकुर सतीश चौरे गजेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *