- 108 कि की मदद से जिला अस्पताल में लाकर घायल स्कूटी चालक आरिफ हुसैन की उपचार जारी
आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय के जुड़वनीया नाले के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो की ठोकर से सामने जा रही स्कूटी चालक आरिफ हुसैन निवासी शंकरगढ़ स्कार्पियो की ठोकर से घायल हो गए सूचना पर 108 की मदद से घायल आरिफ हुसैन को जिला चिकित्सालय में लाया गया जहाँ डॉक्टरों की टीम प्राथमिक उपचार शुरू कर दिए | विदित हो कि बलरामपुर यातायात विभाग में पदस्त महिला आरक्षक श्रीमती प्रभा के पति अपने क्वाटर से साप्ताहिक बाजार की ओर स्कूटी से किसी काम को लेकर जा रहे थे कि अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो इतना जोर दार टक्कर मारा की स्कूटी हवा में लहराते हुए 500 मीटर दूर जा गिरी स्कूटी सवार महिला आरक्षक पति बुरी तरह से घायल हो गए वही स्कार्पियो चालक टक्कर मार मोके से स्कार्पियो लेकर फरार हो गया पुलिस स्कार्पियो के पत्ता साजी में जुट गई है

