- एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर सांकेतिक हड़ताल की दी जानकारी
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : अपने नियमितिकरण सहित 62 वर्ष की जॉब सुरक्षा एवं समान काम समान वेतन की मांग को लेकर आज बुधवार से समस्त मनरेगा अधिकारी कर्मचारी 2 दिनों के सांकेतिक हड़ताल पर चले गये है मनरेगा में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों ने आज अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए हड़ताल पर जाने की जानकारी दिया है। इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए मनरेगा में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि आज प्रदेश में सचिव एवं रोजगार सहायक संघ विगत 20 दिनों से हड़ताल में है इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ 2 दिनों का सांकेतिक हड़ताल पर जा चुके है आज 20 जनवरी को जनपद स्तर में धरना प्रदर्शन ज्ञापन सौंपा गया एवं 21 जनवरी को रैली के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे वहीं इसी क्रम में जिला के समस्त मनरेगा अधिकारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए हड़ताल पर रहेंगें। मनरेगा के ब्लॉक अध्यक्ष तोमेश्वर साहू, कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंवर ने बताया कि राज्य में कार्यरत समस्त मनरेगा कर्मचारी विगत 15 वर्षों से रास्त स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर विभिन्न पदो पर संविदा रूप से कार्यरत है और शासन के रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम में अहम योगदान दे रहे है। उन्होेने बताया कि योजना का सफलता एवं अहमियत तब देखने को मिला जब इस वर्ष कोरोना (कोविड 19) जैसे वैश्विक महामारी में पूरा विश्व आर्थिक मंदी से गुजर रहा है तो छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत वर्ष में ग्रामीण परिवार को मंदी का प्रभाव नही पड़ा छत्तीसगढ़ पूरे भारत वर्ष में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य में द्वितीय स्थान में रहा है। वर्तमान राज्य सरकार श्री भूपेश बघेल के अगुवाई में जन घोषणा पत्र में वादा किया गया था कि 10 दिनों के भीतर संविदा अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण का उपहार देंगे इसके अलावा विधानसभा चुनाव से पूर्ण 2018 के हड़ताल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री टीएस सिह देव द्वारा उपस्थित होकर सत्ता में आने पर 10 दिन के भीतर नियमित करने की बात कही थी एव 2019 में रायपुर धरना स्थल पर मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा आने वाले वर्ष में सभी संविदा कर्मचारियों को नियमितिकरण किये जाने आश्वासन भी दिया था लेकिन आज ढाई वर्ष बाद भी अनियमित कर्मचारियों को नियमित नही किया गया जिससे सभी अनियमित कर्मचारी बेहद परेशान है एवं हजारों संविदा मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों में असंतोष रोष व्याप्त है। दो दिनी हड़ताल की जानकारी देते हुए मनरेगा कर्मचारियों ने बताया कि अपनी नियमितिकरण एवं जॉब सुरक्षा की मांग को लेकर दो दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन हड़ताल का आयोजन किया जायेगा एवं छत्तीसगढ़ शासन 2 दिन के सांकेतिक हड़ताल उपरांत किसी प्रकार की सकारत्मक पहल नही किया जाता है तो समस्त मनरेगा अधिकारी कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने के लिये बाध्य होंगे । इस दौरान मैनपुर में एसडीएम को ज्ञापन सौंपने वालो में मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार कवंर, सहायक प्रोग्रामर केदारनाथ चौधरी, पवन देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष तोमेश्वर प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष डिगेश्वर ध्रुव, सचिव श्रीमती धनेश्वरी साहू, कोषाध्यक्ष सुश्री शशि नागरची, मीडिया प्रभारी चंद्रहास मरकाम, सुश्री नेमेश्वरी, प्रवक्ता अजीत कुमार ध्रुव, किशोर नेताम, दीपक ध्रुव, रेखराज बीसी, ओमप्रभा वटी, हिना नेताम, द्वारिका प्रसाद ध्रुव, भारती सलाम, समारू ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
फोटो:- मनरेगा कर्मचारी दो दिनी सांकेतिक हड़ताल पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
टीप – कृप्या इस समाचार को आज ही लेवे। 20.01.2020

