प्रांतीय वॉच

विधायक ने कहा भाजपा के पेट में दर्द 2 सालों में भूपेश सरकार ने की बड़ी-बड़ी कार्य

Share this
  • 15 सालों तक भाजपा ने गरीबों और किसानों के साथ लूट मचा रखा था अब लगी है भड़काने में : सन्तराम नेताम
प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल विधायक संतराम नेताम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास मुद्दा नहीं है बस किसानों और बेरोजगारों को भड़काने का काम कर रही है 2 सालों में भूपेश सरकार ने बड़ी-बड़ी कार्य कर रही है जिसके चलते भाजपा के पेट में दर्द होने लगा है। कल मंगलवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय बस्तर दौरे के दौरान केशकाल पहुँचे थे जहाँ मीडिया को बयान देते हुए कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी और धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था।
बस्तर दौरे के दौरान कल प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय केशकाल पहुंचे जहां मीडिया से चर्चा करने के दौरान कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है, जिस प्रकार से पूरे राज्य में धान खरीदी अव्यवस्था बनी हुई है और बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर झूठा आश्वासन दिया है जिसको लेकर 22 जनवरी को पूरे प्रदेशभर जिलों में भाजपा द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जेल भरो आंदोलन कर प्रदर्शन करने की बात कही है।
विधायक ने कहा भाजपा के पेट में दर्द 2 साल में कांग्रेस ने की बड़ी-बड़ी कार्य
इस विषय पर पर रायपुर प्रवास से लौटे केशकाल विधायक संतराम नेताम ने प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में 80 प्रतिशत लोग कृषि का काम करते हैं और सभी लोग धान उत्पादन करते हैं हमारी सरकार ने सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करते हुए 11000 करोड रुपए माफ किया, किसानों को 25 सौ रुपया समर्थन मूल्य दे रही है तेंदूपत्ता जिसका मूल्य भाजपा सरकार ने 2500 रुपए था जिसे बड़ा कर कांग्रेस सरकार ने 4000 रुपए कर दिया है। इसके अलावा कोंडागांव जिला में 65000 किसान लाभान्वित होंगे क्योंकि करोड़ों रुपए की लागत से मक्का प्रोसेसिंग कारखाना खोला जाएगा, जिसका कार्य भी जारी है। साथ ही गौधन योजना अंतर्गत क्षेत्र के लोग गोबर बेचकर अपना घर चला रहे हैं इस प्रकार की बड़ी-बड़ी योजना कांग्रेस सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। लेकिन भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं होने के चलते किसानों को और बेरोजगारों को भ्रमित करने काम कर रही है आम जनता और किसान सब समझ गए हैं कि उनके हित में कौन काम कर सकता है सिर्फ कांग्रेसी सरकार भूपेश सरकार ही कर सकता है। गरीबो और किसानों के साथ 15 सालों तक भाजपा सरकार ने लूट मचाया था लेकिन कांग्रेस सरकार के अच्छे काम को देखते हुए भाजपा के पेट में दर्द होना शुरू हो गया है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *