प्रांतीय वॉच

दुर्गावाहनी की बहनों ने मैनपुर में निकली विशाल बाईक रैली समर्पण निधि मे सहयोग करने किया अपील

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समर्पण समिति के तत्वावधान में श्री रामसेना दुर्गावाहिनी की युवतियों ने आज बुधवार को मैनपुर नगर में विशाल बाईक रैली का आयोजन कर निधि समर्पण में सहयोग करने नगरवासियों से अपील किया। हरदीभाठा श्री रामजानकी मंदिर मे पूजा अर्चना पश्चात दुर्गावाहिनी द्वारा आयोजित यह बाईक रैली हरदीभाठा से जनपद मार्ग मुख्य बस स्टैण्ड होते हुए दुर्गा मंच से वापिस हरदीभाठा पहुुंची बाइक रैली के दौरान जगह जगह दुर्गावाहिनी का स्वागत किया गया। जय श्री राम के उद्घोषों के साथ निकली बाईक रैली में हाथ में भगवा झंडा और माथे पर भगवा पट्टिका लगाए युवतियों ने अयोध्या प्रभु श्री राम की जन्म स्थली पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हेतु हिंदू समाज को जागृत करने एवं निधि समर्पण में यथा संभव सहयोग करने अभियान चलाया गया। इस दौरान जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा शोभायात्रा के दौरान रैली को संबोधित करते हुए श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के खंड प्रमुख मुकेश सिन्हा ने कहा कि 492 बरसों बाद अयोध्या में हिंदुओं के आराध्य देव भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य जारी है इसमें प्रत्येक रामभक्तों की भागीदारी रहेगी इसलिये सभी रामभक्तो से समर्पण निधि मे सहयोग करने अपील किया जा रहा है। इस बाईक रैली के दौरान दुर्गावाहिनी के देवकी तिरधारी, विजयलक्ष्मी सुकदेवे, चांदनी तिरधारी, आकांक्षा राजभर, प्रिती कश्यप, इशिती दास, दिव्या साहू, भावना दास, अन्नु, करूणा, सिमरन ठाकुर, खुशी बाम्बोड़े, दिपली सोनवानी, आयुषी बाम्बोड़े, गुंजन सिन्हा, आराधना सुकदेवे, माधुरी साहू, यामिनी ध्रुव, नंदिनी पाण्डेय, रितिका भोसले, हर्षा सेन, सुनीता यादव, मोहिनी, रिंकी सहित दुर्गावाहिनी की युवतियां शामिल रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *