प्रांतीय वॉच

कोरेना अंत की शुरुआत मे सॉफ्टवेयर बना ग्रहण नहीं लग पाया वैक्सीन  

Share this
टीकम निषाद/ देवभोग : महीनों से कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मी आंगनबाड़ी मितानिन पुलिस शिक्षक सहित तमाम लोगों में वैक्सीन आने के बाद खुशी की लहर देखने को मिल रहा है। लेकिन वर्तमान में देवभोग मैनपुर छुरा के कोरोनावायरस के खुशियों में ग्रहण लगा  है। जबकि इन ब्लॉक के टीकाकरण केंद्रों को फूल माला गुब्बारों से सजा कर रख लिया गया था ।लेकिन तय तिथि के अंतिम क्षण पर वैक्सीन टीकाकरण नहीं करने के लिए आदेश जारी किया गया हालांकि किस कारण को वैक्सीन टीकाकरण कैंसिल किया गया इसकी स्पष्ट जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी नहीं है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी होने के चलते वैक्सीन टीकाकरण फिलहाल रद्द कर दिया गया ।जबकि टीकाकरण केंद्रों में टारगेट देते हुए किन-किन कर्मियों को कोवैक्सीन लगाया जाना था। इसकी लिस्ट भी लगभग जारी हो चुका रहा। यहां बताना लाजमी होगा कि कोवैक्सीन पहले स्वास्थ विभाग के लैब टेक्नीशियन स्टाफ नर्स के साथ आंगनवाड़ी मितानिन  के अलावा अन्य को लगाया जाना है । जिनके लिए स्वास्थ अमला पूरी मुस्तैदी के साथ प्रतीक्षालय वैक्सीन लगाने के लिए रूम के अलावा टीका लगाने के बाद आधा घंटा तक आराम करने के लिए रूम भी तैयार किया गया रहा । बकायदा खुशी खुशी बीते 2 दिनों से वैक्सीन टीकाकरण के लिए पूरा अमला जुटा रहा लेकिन अंतिम समय तिथि बदला  गया देवभोग में 18 जनवरी को को वैक्सीन टीकाकरण होना था तो वहीं मैनपुर में 16 को किया जाना था जबकि अब तक राजिम फिंगेश्वर सहित गरियाबंद में को वैक्सीन टीकाकरण शुरू हो चुका है और काफी अच्छी सफलता भी मिल रही है।
अंजू सोनवानी बीएमओ  देवभोग  -: हमने को वैक्सीन टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी कर लिया था मगर इसके लिए अब तिथि बदला गया है
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *