प्रांतीय वॉच

धुंध ने रोकी गाड़ियों की रफ्तार कड़कड़ाती ठंड से कांप रहे आम लोेग

Share this
टीकम निषाद/ देवभोग : मौसम ने अचानक करवट बदल ली  है बीते शनिवार से आज तक मुख्यालय सहित आजू बाजू के गांव में सुबह 8 बजे और देर शाम तक कोहरा से छाया रहता है । जबकि 8  बजे के बाद सर्द हवाएं भी बड़ी तेजी से चलती रहती है। और सर्द हवाओं के कारण लोग दिनभर ठंड से बेहाल होते हैं। जिसके चलते आम लोगों के शारीरिक दिनचर्या में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। इसलिए अक्सर लोग सुबह शाम अलावा जलाकर  तपते हुए देखे जाते हैं। तो वहीं खराब मौसम की वजह से लोग अपने अपने घरों में दुबक कर रहने को मजबूर है। और शाम के बाद धुंध के कारण मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में कोहरे की घनी चादर देखने को मिलता है। वहीं वाहन चालकों काे भी अपनी वाहन चलाने के  लिए स्पीड कम करनी पड़ती है। बताया जाता है कि अगले कुछ दिन तक इसी तरह से लोगों को कोहरे के साथ-साथ कड़ाके ठंड की मार झेलनी पड़ेगी इस संबंध में जानकारों का मानना है। कि जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश पर अत्याधिक बर्फबारी हो रही है ।जिसके चलते ठंड हो मैं बढ़ोतरी हुई है। इन इलाकों बर्फबारी से हवाएं अब पूरब की तरफ आना शुरू हो गई है। इसलिए आने वाले कुछ दिनों तक  ठिठुरन वाली सर्दी पड़ने की पूरी संभावना है। मतलब मुख्यालय के साथ-साथ आजू-बाजू गांव की सडके अब सन्नाटा होगा क्योंकि शाम 7  बजे के बाद से ही लोगों की चहल-पहल लगभग बंद हो जाती है। क्योंकि पिछले साल की तुलना इस बार काफी ज्यादा ठंड पड़ रहा है जिसका असर बच्चों और बुजुर्गों पर अधिक देखने को मिल रहा है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *