प्रांतीय वॉच

दुर्गम पहाडी के उपर बसे ग्राम मटाल पहुचा राजस्व विभाग का अमला

Share this
  • स्टेज 4 नक्शा मिलान कर रिकार्ड किया गया तैयार

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के बीहड दुर्गम पहाडी के उपर बसे कमार आदिवासी ग्राम मटाल में आज मंगलवार को जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी सुरज कुमार साहू के मार्गदर्शन पर राजस्व विभाग का अमला पहुंचकर सर्वे कार्य किया। गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देश पर राजस्व विभाग का अमला मंगलवार को ग्राम मटाल पहंुचे थे तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 30 किलोमीटर दुर दुर्गम पहाडी के उपर बसे ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के आश्रित ग्राम मटाल तक पहुचने के लिए अब तक सडक का निर्माण नही किया गया है, राजस्व विभाग का अमला राजस्व निरीक्षक मनोज चन्द्राकर के नेतृत्व में सुबह 06 बजे मोटर सायकलों के माध्यम से ग्राम मटाल के लिए रवाना हुए मैनपुर से लगभग 25 किलोमीटर तक मोटर सायकल के माध्यम से पत्थरीले रास्तों को जैसे तैसे पार कर मोटर सायकल से पहुचे उसके बाद लगभग 07 किलोमीटर पैदल चलकर ग्राम मटाल पहुच राजस्व विभाग का अमला स्टेज 4 नक्शा मिलान किया यह असर्वेक्षित ग्राम है साथ ही वन ग्राम है, शासन के निर्देशानुसार ऐसे दुर्गम ग्रामो का नक्शा और रिकार्ड मिलान किया जा रहा है, इस टीम में राजस्व निरीक्षक मनोज चन्द्राकर के साथ हल्का पटवारी दिलीप कुमार साहू, नरेश धु्रव, शेखर बांधे, वासुदेवकरण मौर्य के साथ ग्रामीण शत्रुघन, नोकेश्वर, रामदयाल सहित ग्राम पटेल पंच शामिल रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *