आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस ने शराब तस्करों के हौसले को पस्त किया है छत्तीसगढ़ से झारखंड ले जाने की फिराक में थे शराब तस्कर अवैध शराब मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी शराब के खिलाफ कार्रवाई हुई है छत्तीसगढ़ और झारखंड की बॉर्डर पर रामानुजनगंज पुलिस ने 691 पेटी अवैध शराब,पकड़ने में सफलता हासिल किए है जिससे अब छतीसगढ़ में शराब तस्कर शराब की तस्करी करने में हिम्मत नही जुटा पाएंगे बलरामपुर जिले में अब तक की अवैध शराब पर सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है ।बलरामपुर जिले में जब से पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू आये है एक से बढ़कर एक बड़ी कार्यवाही जिले में देखने को मिल रहा है जहाँ एक रात में दो दो स्कार्पियो चोरी कर ले जाने वाले चोरों से झारखंड बिहार राज्य में टीम भेजकर स्कार्पियो लाने में सफलता हासिल बलरामपुर पुलिस ने की है वही नए शराब तस्कर पहली बार जिले से होकर शराब तस्करी करने की हिम्मत जुटाए थे उनके भी हौसले बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस ने 691 पेटी अवैध शराब पकड़कर हौसला पस्त किया है
शराब तस्करों के हौसले पस्त किये बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस, 13 लाख रुपये की 691 पेटीअवैध शराब जप्त

