तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ। खस्ताहाल सड़कों के शीघ्र निर्माण को लेकर अनशन पर बैठे अनिल पाण्डेय जी के समर्थन में आज अनशन के दूसरे दिन अनशन स्थल पर पहुंचकर सांसद सन्तोष पाण्डेय जी ने उनका अनशन तुड़वाया सांसद जी के अनशन स्थल पर पहुंचते ही उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ एवम मुख्यनगरपालिका अधिकारी भी अनशन स्थल पर आकर अपना पक्ष रखे और आश्वासन दिए कि सड़क का निविदा होगया है शासन से स्वीकृती उपरांत ठेकेदार को कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा एवम लगभग 15 दिनों में कार्य शुरू हो जायेगा।उसके पूर्व अपने उद्बबोधन में सांसद सन्तोष पाण्डेय जी ने राज्य सरकार और नगरपालिका प्रशासन के ग़ैरजिमेदाराना रवैये पर जमकर बरसे और कहा डेढ़ वर्ष पूर्व जब नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया ने स्थानीय नगरपालिका भवन के लोकार्पण के अवसर पर पधारकर 1.82करोड़ की राशि की स्वीकृत दी थी तो आज तक यह कार्य शुरू क्यो नही हो पाया। क्या यह अपने चहेतों को टेंडर न दिलवा पाने के कारण बार बार टेंडर करवाते है और अपने हिसाब से भ्ष्र्टाचार की दुकान चलाने के लिए उक्त कार्य करवाने में जानबूझकर देरी कर रहे हैं,और उन्होंने आगे भी जनता के लिए सड़क पर लड़ाई लडऩे के लिए युवाओं को आगे आने प्रोत्साहित किया आज के कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यरूप से शशिकान्त द्विवेदी,भरत वर्मा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तरुण हथेल ,शशीकांत द्विवेदी,सुरेंदर बनोआना,हरविंदर सिंह मंगे, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, ज्योति बड़वाईक, मीना यादव ,गीता मानिकपुरी,परविंदर सिंह मोंटी ,मनीष कुमार सोनी प्रिंस कक्कड़ गणेश वर्मा आशुतोष पिल्ले विरेन्द्र सोनी, सविता दरगड बृजलाल पटवा,भागवत साहू,शिव कुमार साहू,दिनेश सोनी,चेतन अग्रवाल, कुलदीप सिंह भाटिया,विक्रम गिरधर,घनश्याम वासनिक,राजेश दम्माणी,युगल टांडिया,रेखा नागदौन,मकसूद खान उपस्थित रहे।
सांसद सन्तोष पाण्डेय ने डोंगरगढ पहुंचकर अनिल पाण्डेय के अनशन को दिया समर्थन और जूस पिलाकर अनशन भी तुड़वाया
