पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़गडी के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने रोजगार गारंटी काम को चालू करवाने के लिए आज ग्राम पंचायत अड़गडी का सैध्दांतिक घेराव कर रोजगार की मांग करते नारेबाजी करते रहे। हाथ मे तख्ती लिए सैकडो मजदूरों ने ग्राम पंचायत भवन का घेराव करते हुए तत्काल रोजगार गारंटी काम को चालू करवाने के अड़े रहे मजदूरो ने ग्राम पंचायत अड़गडी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम के द्वारा सीईओ मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर को तत्काल काम चालू करवाने के लिए ज्ञापन सौंपी गई है जिसमे मजदूरों ने उल्लेखित किया है कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में तत्काल रोजगार गारंटी काम को चालू नही किये जाने से मजदूरों को आर्थिक तंगी से जूझने की नौबत आने के साथ ही क्षेत्रों से पलायन की संभावना बढ़ेगी इसके अलावा रोजी-रोटी का संकट गहराने लगेगा रोजगार गारंटी काम को लेकर आज ग्राम पंचायत अड़गडी में मुख्य रूप से बसीद राम, महेश डोंगरे, धनसुक मरकाम, सुरेंद्र कुमार मरकाम, राजेंद्र कुमार, देसी राम, महेंद्र कुमार प्रधान, कैलाश राम, रती राम, घासीराम, अशोक राम, मंगलू राम, मधूराम राम, किट्टू राम, लखन डोंगरें, सतन,उमेश कुमार, अंगद राम, कनक राम, रोहित कुमार, अंसाराम सूर्यवंशी, कोमल राम, कार्तिक राम, ललिताबाई, समारी बाई अवधिया बाई, पकली बाई फूलबासन बाई, सुंदरी बाई, मीना बाई, ईश्वरलाल जगत, आसमन नेताम सहित सैकड़ों मजदूर शामिल हुए थे। ज्ञात हो कि पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के हड़ताल में चले जाने के कारण पूरे क्षेत्रों में मनरेगा कार्यों सहित पंचायत के कामकाज पूरी तरह से ठप्प है।
इस संबंध में क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि –
इस संबंध में ग्राम पंचायत अड़गड़ी के सरपंच कष्ण कुमार नेताम ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों को काम दिया जाना हम सब की जवाबदेही एवं जिम्मेदारी है अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए हर व्यक्ति स्वतंत्र है कल से ही ग्राम पंचायत क्षेत्रों के गांव में रोजगार गारंटी काम को चालू करवा दी जाएगी।
रोजगार गारंटी योजना में काम नहीं मिलने से मजदूर आक्रोशित घेरा पंचायत दफ्तर
