दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : स्वास्थ्य संयोजक संघ के अध्यक्ष गौतम चंद्रा को बनाया गया उनके साथ में अनेक पदाधिकारियों का चयन किया गया । स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ जैजैपुर की बैठक रखा गया जिसमें सर्वप्रथम संघ में पदाधिकारीयो की चयन किया गया ,उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा निर्णय लेते हुए सर्वसहमति से गौतम चन्द्रा को पुनः ब्लाक अध्यक्ष चयन किये व बीरेंद्र सिंह कुर्रे को उपाध्यक्ष , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती क्लेस्वरी नायक ,सचिव भोजराम बर्मन ,सहसचिव, कामेंद्र ध्रुव और विकास ,कोषाध्यक्ष ज्योत्प्रकास साहू एवम संरक्षक शत्रुहन कैवर्त व परम जायसवाल को सर्वसहमति से नियुक्त किये। आज की स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ जैजैपुर की बैठक में श्रीमती उमाभारती साहू ,स्मिता नेताम ,बहुरमति यादव , प्रमिला आजाद ,श्रीमती धनेश्वरी कस्यप , मनोज कुर्रे ,अनुज ,हेमलाल बंजारे ,जगन्नाथ गोस्वामी ,विकास , दुर्गेश साहू ,लकेस्वर साहू ,सुदर्शन आदि सभी कर्मचारी उपस्थित रहे । गौतम चन्द्रा जी* अध्यक्ष बनते ही अपने कर्मचारियों की पुराना वेतन विसंगति को लेकर 23 जनवरी को प्रांतीय आह्वान में एक दिवसीय हड़ताल में जाने की सभी से अपील किया और निर्णय लिया गया जानकारी में बताया कि स्वास्थ्य संयोजक अपने काफी लम्बे समय से अपने वेतन विसंगति को लेकर काफी परेशान है । जिन्हें पिछले एक वर्ष से अपने जान को जोखिम में डाल कर कोरोना महामारी में भी काम करते आ रहे है ।। आज काफी मजबूर होकर हड़ताल का निर्णय पड़ा और कहा कि यदि एक दिवस में भी मांग पूरा नही होने पर कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिये भी मजबूर होंगे।
गौतम चंद्रा बने पुनः स्वास्थ्य सयोंजक अध्यक्ष, अध्यक्ष बनते ही किया आंदोलन का आह्वान
