प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने चांपा ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश 

Share this
जांजगीर-चांपा : कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज चांपा रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी (ब्रिज) के एसडीओ से कहा कि रेलवे के साथ समन्वय कर निर्माण कार्य  शीघ्र पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि ब्रिज के सिविल वर्क की गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखें और निर्माण कार्य सतत जारी रहें यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि रेलवे के अधिकारियों से सतत सम्पर्क कर कार्य की प्रगति से अवगत कराते रहें। निरीक्षण के दौरान उपस्थित नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए रेलवे स्टेशन के आसपास विकास कार्यों के लिए रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने की का सुझाव दिया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष  जय थवाईत, उपाध्यक्ष  हरदेव प्रसाद देवांगन, ठेकेदार  धीरेंद्र बाजपेयी सहित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *