रवि सेन/ बागबाहरा। अयोध्या के श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संकलन के अभियान की शुरूआत हो चुकी है। इस हेतु जन-जागरण की दृष्टि से प्रतिदिन प्रात: नगर के अलग-अलग वार्डाे में प्रभात फेरी की जा रही है। इसी के अंतर्गत आज दिनांक 19 जनवरी को डबरापारा, बाजारपारा एवं तेन्दूलोथा में प्रभात फेरी निकाली गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अनुषांगिक संगठनों के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में रामधुनी करते हुए इस बेला में सभी वार्डवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण बागबाहरा मंडल के संयोजक त्रिलोचन साहू एवं सह-संयोजक बाला चंद्राकर तथा संघ के अनुषांगिक संगठनों के अन्य कार्यकर्तागण सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
बागबाहरा : श्री राम मंदिर निर्माण के लिए किया जा रहा निधि संकलन
