रवि सेन/ बागबाहरा : “जाको राखे साईया मार सके न क़ोई” यह मुहावरे बागबाहरा के वार्ड क्रमांक 06 लालपुर में बीते दिनों घटित घटना जिसमे 11 केवी विद्युत लाइन के पास लगे पेड़ो को बिना विभाग की जानकारी के काटने के बाद विद्युत तार गिरा लेकिन हादसा होते होते टल गया । लालपुर निवासी डेमन साहू ने विद्युत विभाग एवं पुलिस थाना में अपने ही वार्ड निवासी कोमल साहू एवं शशिकांत साहू के ऊपर जान से मारने की कोशिश करने की शिकायत दी है डेमन साहू ने बताया कि पिछले कई वर्षों से चल रहे निस्तारी तालाब को पाटने वाले कोमल साहू एवं शशिकांत साहू के विरुद्ध पूरे मोहल्ले की ओर से मैं नेतृत्व करता हु जिसकी वजह से इन दोनों व्यक्तियों द्वारा मुझे एवं मेरे परिवार को जान से मारने की कोशिश किया गया है । डेमन साहू ने बताया कि इन दोनों व्यक्तियों द्वारा 11 केवी बिजली तार के किनारे लगे पेड़ो को बिना जानकारी के कटवाया जा रहा है पेड़ो के गिरने से 11 केवी के तार हमारे घर बड़ी में गिर गया था जिसमे मेरे 2 वर्षीय पुत्र भी चोटिल हुआ है और हमारा परिवार बाल बाल इस बड़ी दुर्घटना से बच पाया है ।
समझौता कराने में लगा विद्युत विभाग – डेमन साहू ने बताया कि बिना अनुमति के पेड़ काटने एवं विद्युत तार को तोड़ने की शिकायत बिजली विभाग के आला अधिकारियों से किया गया तब उन अधिकारियो द्वारा कार्यवाही न कर समझौता करवाने की बात पर जोर दिया जा रहा है । शिकायत के दूसरे दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग के आला अधिकारी कार्यवाही तो दूर पंचनामा तैयार कर प्रकरण बनाने से भी कतरा रहे है अब इसे विधुत विभाग की लापरवाही कहे या अधिकारियो द्वारा किया गया सेटिंग ।
सदमे में पूरा परिवार – डेमन साहू ने बताया कि 2 दिन पूर्व कोमल साहू एवं शशिकांत साहू द्वारा 11 केवी विद्युत तारो को घरों में गिराए जाने एवं पूरे परिवार को जान से मारने की कोशिश से पूरा परिवार सदमे में है पूरे परिवार द्वारा इन दोनों व्यक्तियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग भी किया जा रहा है लेकिन अब तक अधिकारियो के कानों में जु तक नही रेंग रहा है ।
इस पूरे मामले की जानकारी एवं कार्यवाही के लिए विद्युत विभाग के अभियंता पटेल सर से संपर्क साधने की कोशिश किया गया पर उनका मोबाइल कवरेज से बाहर बताया गया ।