सन्नी खान/ बालोद : प्रथम चरण कोविड-19 टीकाकरण अन्तर्गत पूर्व पंजीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता वर्ग (शासकीय/निजी), मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का आज जिले के तीन टीकाकरण केन्द्र जिला चिकित्सालय बालोद में 96 के विरूद्ध 79, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी में 100 के विरूद्ध 80 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा में 100 के विरूद्ध 73 हितग्राहियों का सफलतापूर्वक कोविशील्ड वैक्सीन से टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के.सोनी ने बताया कि आज टीकाकृत हुए हितग्राहियों में किसी को भी टीकाकरण पश्चात् कोई प्रतिकूल लक्षण नहीं पाये गये। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल बालोद में डॉ. बी.एल. रात्रे, डॉ. आर.के. श्रीमाली, डॉ. एन.सी. लांगे, डॉ. पी.एल. मेरिया, डॉ. ए.के. मिश्रा, डॉ. ज्योति गजभिये, डॉ. पूर्णिमा सिंह सहित जिला अस्पताल बालोद, खण्ड चिकित्सा कार्यालय बालोद, जिला आयुर्वेद कार्यालय बालोद व आईसोलेशन सेंटर पाकुरभाट के अधिकारी-कर्मचारियों को कोविशील्ड वैक्सीन से टीकाकृत किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी टीकाकरण 20 जनवरी 2021 दिन बुधवार को प्रातः 09ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक पूर्व निर्धारित सत्र स्थल पर आयोजित किये जायेंगे।
जिले में सफलतापूर्वक हो रहा, कोविशील्ड वैक्सीन से टीकाकरण
