प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 29 जोडों का मैनपुर मे हुआ जोरदार शादी, अतिथियों ने वर वधुओं को दिया आशीर्वाद

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : महिला बाल विकास विभाग द्वारा मैनपुर परियोजना के अंतर्गत आज सोमवार को 29 वर वधू का विवाह मैनपुर में संपन्न कराया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नूरमती मांझी, जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, अध्यक्षता श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, जिला पंचायत सभापति धनमती यादव, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी राजपूत, सभापति स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति श्रीमती सरस्वती नेताम, एवं सदस्य श्रीमती ललिता यादव, इन्द्राबाई नेताम, भूमिलता जगत, कैनी बाई ओंटी, प्रदेश प्रतिनिधि प्रदेश कांग्रेस के हेमसिंह नेगी, युवा कांग्रेस अमलीपदर ब्लॉक अध्यक्ष पंकज मांझी, वरिष्ठ पत्रकार हसन खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का विशेष रुप से उपस्थित होकर नव वर-वधू को आशीष देते हुए सुखमय जीवन की कामना की समस्त नव वर-वधुओं को उन्होंने आश्वस्त किया कि वह यथा संभव शासन की अनेक योजनाओं का लाभ ले जिसके लिए जिला प्रशासन आप लोगों के लिए सदैव तत्पर रहेगा, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्धन व असहाय जनों के विवाह हेतु चलाई जा रही। कन्या विवाह योजना के अंतर्गत नवविवाहितो के लिए उनके आवश्यक वैवाहिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं को खरीद कर दिया जाता है आज मैनपुर के परियोजना कार्यालय प्रांगण में 29 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें पूरे विकासखंड भर के नवविवाहित जोड़े शामिल हुए इस दौरान पं. योगेश शर्मा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण कर विवाह संपन्न कराया गया, इस दौरान पांच जोड़ा विशेष पिछड़ी कमार आदिवासी जनजाति के जोड़ो का आदिवासी रीतिरिवाज अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद पंचायत मैनपुर अध्यक्ष नूरमती मांझी ने कहा मैनपुर विकासखंड में इस तरह का आयोजन कराना निश्चित रूप से विभाग की महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय पहल है इससे क्षेत्र के जो गरीब और निर्धन परिजन है उन पर आर्थिक बोझ नहीं आएगा और वह सामाजिक बंधन के रूप में वैवाहिक जीवन में बंद्ध सकेंगे इस महंती योजना का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक होना चाहिए इस अवसर पर उन्होंने सभी 29 नवविवाहित जोड़ों को आशीष देते हुए उनके सफल जीवन की कामना किया, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने शासन की महंती योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत यह सामूहिक विवाह कराया जा रहा है दरअसल इस से जो निर्धन व असहाय वर व कन्या आए हैं उनका विवाह कम खचँ व आसानी से हो जाता है सामूहिक विवाह आज के समय में सभी समाजो मे प्रचलित है उन्होने मंच से सभी समाज जनो को सामूहिक विवाह पर जोर देने प्रोत्साहित किया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि यह खुशी की बात है कि आज मैनपुर में एक 29 वर व वधू का विवाह संपन्न कराया गया यह योजना गरीब लोगो के लिये काफी महत्वपूर्ण है शासन के सहयोग से नव वर वधु सुखहाल जीवन की शुरूआत करें सामूहिक विवाह का आयोजन सभी समाज मे किया जाना चाहिए जिससे आर्थिक रूप से कमजोर नव दम्पतियों को सहयोग मिल सके।, वैदिक वेद मंत्रोच्चार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ होते ही 29 जोडे वर वधू के उपर फुलो की वर्षा किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे आशीर्वाद प्रदान किया इस दौरान वर पक्ष द्वारा नगर मे बारात निकाली गई और विवाह स्थल पर पहुचे जिनका फूल वर्षा के साथ स्वागत किया गया
जिला पंचायत अध्यक्ष ने 29 वर वधुओ को दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम मे पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया पश्चात वर वधुओं को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर ने कहा कि विभाग की इस महंती योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेना चाहिए इस योजना से जो गरीब निर्धन परिवार हैं उन पर आर्थिक बोझ न के बराबर पड़ता है इससे उनके वैवाहिक जीवन की शुरुआत में उन्हें काफी राहत मिलती है और सामूहिक विवाह एक तरह से समाज गांव व प्रदेश के साथ ही देश को भी मजबूत करता है इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। सामूहिक विवाह के दौरान नव वर वधुओ को विवाह सामग्री प्रदान कर विदाई दिया गया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी इक्का, परियोजना अधिकारी नरसिंह ध्रुव, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र ध्रुव, बीईओं आर.आर.सिंह, बीआरसीसी यशवंत बघेल, प्रशासनिक परियोजना अधिकारी श्रीमती नीता अवधिया, पर्यवेक्षक श्रीमती लीलावती सेन, श्रीमती पदमनी सिन्हा, श्रीमती रामेश्वरी वर्मा, हेमलाल प्रधान, सुनील पटेल, गोविन्द्र पटेल, सतीश साहू, काजल गिरपुजें, ऐवती कश्यप, आरती बंजारे, मिश्रीलाल, एएसआई सुरेश निषाद, कौसिल्या, बिरेेन्द्री बघेल, रूकमणी साहू, लक्ष्मी कश्यप, अंबिका निर्मलकर सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी, समाज प्रमुख उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *