प्रांतीय वॉच

वन्य प्राणी तेंदुवा के खाल के साथ उड़ीसा के दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

Share this
  • गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही तेंदुवा के खाल बेचने के फिराक में घूम रहे दो तस्करो को पुलिस ने धर दबोचा वन अपराध रोकने में वन अमला नही है सक्रिय 
यामिनी चन्द्राकर/ छुरा: : एक बार फिर गरियाबंद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के कुशल मार्गदर्शन में गरियाबंद जिले में पुलिस लगातार  गांजा, हीरा, शराब, जुआ के साथ ही वन्य जीव के तस्करीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हाशिल कर रही है साथ ही इसके विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी हैं। इसी कड़ी में आज तेंदुआ की खाल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहें युवक को पुलिस ने धर दबोचा ।गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी की विशेष टीम गठित कर मुखबिर सूचना के बताये अनुसार उडीसा तरफ से दो लोग एक हीरो एच.एफ. डिलक्स मे वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल को एक सफेद प्लास्टिक के बोरी में भरकर ग्राहक की तलाश करते हुए ग्राम धुपकोट के बांध के नीचे तरफ घुम रहे हैं।मुखबिर की सूचना पर तत्काल देवभोग पुलिस बांध के पास पहुचकर  संदिग्ध अवस्था में उडीसा तरफ से आये दो व्यक्तियो की तलासी लेने पर  एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में एक छोटा वन्यप्राणी तेंदुआ और नग बड़ा वन्यप्राणी तेंदुआ खाल कुल 02 नग वन्यप्राणी तेंदुआ खाल मिला जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही कर जप्त किया गया।
घटना में प्रयुक्त वाहन एच.एफ. डिलक्स जिसकी कीमत लगभग 40,000 / – रूपय को केशब मांझी के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी रमेश नायक पिता जगन्नाथ नायक उम्र 35 वर्ष साकिन झारबंद थाना जुनागढ जिला कालाहाण्डी उडीसा केशब मांझी पिता मधुमांझी उम्र 47 वर्ष साकिन नकटीकानी थाना
गोलामुण्डा जिला कालाहाण्डी का निवासी बताया गया वन्य जीव अपराध पाए जाने पर दोनों आरोपियों को धारा 9,29,39,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 का घटित करना पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।उक्त कार्यवाही मे थाना देवभोग के निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस, सउनि0 जैनसिंह दीवान, सायबर टीम  सायबर टीम प्रधान आरक्षक अंगद राव, भूषण बांधे, आरक्षक चूड़ामणि देवता ,सुशील पाठक दीप्तनाथ प्रधान, जयप्रकाश मिश्रा, यादराम ध्रुव, लव कुमार ,की सराहनीय भुमिका रही।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *