रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोने का काम कर रही है राज्य सरकार :  मंत्री डॉ. डहरिया

Share this
  •  तेजस्वी और प्रतापी  पुरुषों का गांव है भोरिंग, 21. 50  लाख के विकास कार्यो की  घोषणा
रायपुर : नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री  डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार पुरखो के बताए रास्ते पर चलकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश  बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के प्राचीन परंपरा को नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी जैसे महत्त्वपूर्ण योजना के ज़रिए सहेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मड़ई मेला हमारी प्राचीन सांस्कृतिक पहचान है। प्रदेश सरकार इन संस्कृति को बचाने के लिए हरेली की छुट्टी, तीजा की छुट्टी, राजिम माता भक्त माँ कर्मा जयंती और छठ पूजा जैसे त्यौहारों की छुट्टियां देने का निर्णय लिया। प्रदेश सरकार सामाजिक समरसता के साथ सभी लोगो का निरंतर विकास करने का प्रयास कर रही हैं।  मंत्री डॉक्टर डहरिया महासमुन्द ज़िले के ग्राम भोरिंग में आयोजित मडई मेला कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉक्टर डहरिया ने कहा कि श्री भूपेश बघेल ने सरकार में आते ही किसानों को प्रोत्साहन देने 2500  रुपये के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की। किसानों का कर्ज माफ किया। 400 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ किया। निश्चित ही  गांव , गरीब किसान समृद्ध होगा तो प्रदेश और देश समृद्ध होगा। मंत्री डॉक्टर डहरिया ने इस मौके पर विभिन्न विकास कार्यो के लिए 21.50 लाख रुपये की घोषणा की। मड़ई मेला कार्यक्रम को विधायक श्री विनोद चन्द्राकर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम भोरिंग तेजस्वी और प्रतापी पुरूषों का गांव हैं। जहां मंत्री जी श्री नकुलदेव ढीढी जैसे तेजस्वी और प्रतापी पुरुष का जन्म हुआ हैं। हम सभी के लिए यह गौरव की बात है। इस अवसर पर डॉक्टर रश्मि चन्द्राकर, श्रीमती राशि महिलांग, श्री अलखराम चतुर्वेदानी सहित सर्वश्री अनूप चन्द्राकर, अरुण  चन्द्राकर,  श्री गिरिधर आवडे, सत्यभान गेडरें, सरपंच श्रीमती उषा राजेश साहू, सीएस साहू, विजेंद्र बंजारे दाऊलाल चन्द्राकर, संतोष साहू  तथा  जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *