जानिसार अख्तर/ लखनपुर। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के चुकन डाड मुख्य मार्ग में पीडीएस भवन मोड़ के समीप 16 जनवरी की शाम लगभग 6:30 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शिव कुमार ग्राम लोसगी निवासी जो नवापारा से अपने ग्राम लोसगी जा रहा था जैसे ही चुकनडाड पीडीएस भवन मोड़ के समीप बाइक सवार पहुचा विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई सूचना पाकर लखनपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची हैं। लखनपुर पुलिस मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा कार्रवाई कर एम करा परिजनों को सौंप मामले की जांच में जुटी हुई है।
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार युवक की मौत, मर्ग कायम कर जाँच में जुटी पुलिस
