जांजगीर-चाम्पा : जैजैपुर क्षेत्र के ओड़ेकेरा गांव की नहर में 7 साल के बच्चे की लाश मिली है. कल शाम ठठारी गांव में शौच के लिए गया 7 साल का अनुज लहरे पिता चंद्रिका लहरे, नहर में गिर गया था और नहर में बह गया था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. आज बच्चे की लाश ओड़ेकेरा गांव में नहर में तैरती मिली. जैजैपुर थाने के टीआई तेज कुमार यादव ने बताया कि 7 साल के बच्चे का शव, नहर में मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
- ← केसीसी लोन में गड़बड़ी का मामला, किसानों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा, एफआईआर दर्ज करने की कर रहे हैं मांग
- केसीसी लोन में 50 लाख से अधिक की गड़बड़ी, किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, मौके पर पहुंचे प्रभारी उप पंजीयक को किसानों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी, निकाली भड़ास →