देश दुनिया वॉच

दुबे ट्रेवल्स बस और मेटाडोर में जोरदार भिड़ंत, कई यात्री घायल, इलाज के लिए कराया गया भर्ती

Share this

कांकेर: जिले में आज बड़ा हादसा होते होते टल गया. करीब 3 बजे तेज रफ्तार दुबे ट्रेवल्स की बस ने मेटाडोर को टक्कर मार दी और बस अनियंत्र होकर डिवाइडर में जा टकराई. इसमें बस में सवार दर्जनभर लोगों को मामूली चोटें आई है. घायलों को इलाज के लिए चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसा लखनपुरी बाजार चौक के पास की है. दोपहर 3 बजे दुबे ट्रेवल्स ओवर टेक करने के कारण मेटाडोर से जा भिड़ी. बस अनियंत्रित होकर डीवाइडर में जाकर फंस गई. घटना की जानकारी पर तुरंत यातायात प्रभारी मौके पर पहुंच गए. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. राष्ट्रीय राजमार्ग में लगातार हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं व तेज रफ्तार वाहनों पर नकेल कसने के लिए 2 हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी लगातार गस्त करते रहती है. इसके बावजूद भी कई चालक अपने वाहन को सड़क के किनारे बिना पार्किंग के खड़ा कर देते हैं. ऐसे में हर वक्त हादसे का डर बना रहता है.

बीजापुर में सड़क हादसा

बीजापुर में भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. शिवम पांडेय जगदलपुर क्राइस्ट कॉलेज में बीएससी का छात्र था. छुट्टी मिलने पर वह अपने घर लौट रहा था. इस दौरान बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *