राजशेखर नायर/ नगरी: नगरी से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण कार्य केलिये 49,000 सहयोग राशि समर्पण की गर्ई। भाजपा नेता विकास बोहरा द्वारा ,पिता टीकम चंद एवं माता श्रीमती मोहनी बाई के नाम पच्चीस हजार , त्रिलोक गोलछा ग्यारह हज़ार एक सौ, अजय नाहटा उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी पांच हज़ार एक सौ, अनिल वाधवानी पांच हज़ार एक सौ, संतोष साहू दो एक सौ, रमेश सार्वा एक हज़ार एक सौ रूपय की सहयोग राशि समर्पण किये। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रवण मरकाम , मोती दिवाकर, पूर्व मंडल अध्याक्ष भाजपा रवि दुबे,नपं सभापति सुनील निर्मलकर,संतोष चौहान , निखिल साहू, युवा नेता संत कुमार कोठारी शामिल थे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण कार्य केलिये भेजी गई 49,000 सहयोग राशि
