प्रांतीय वॉच

बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मनोज सिंह, सचिव बने संजीव साव् गुड्डा

Share this

बी. रामू/ किरंदुल। : नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव उपाध्यक्ष उस्मान खान की मेहनत रंग लाई। शांतिपूर्ण ढंग से हुए मतदान में बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मनोज सिंह ,सचिव बने बचेली नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव के पति संजीव साव।बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में कुल कुल 531 वोट डाले गए।मतदान अपरान्ह 3 बजे तक चला इनमें कुल 531 मतदाता ने 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया।प्रथम राउंड में गौरांग साहा का पैनल भारी रहा। दूसरा तीसरा राउंड आने के बाद प्रत्याशियों के धड़कन तेज हो गई चौथा राउंड में दोनों पैनल के अध्यक्ष का वोट टाई हो गया। गिनती के पांचवा व अंतिम राउंड में मनोज सिंह ने बाजी मार ली।गौरांग साहा से 18 वोट आगे निकल गए।सचिव संजीव साव अपने प्रतिद्वंदी से 25 वोट से आगे निकले।उपाध्यक्ष कृष्णा शुक्ला 42 व आकाश गोयल 62 वोट से जीते।कोषाध्यक्ष बने संतोष कुमार दुबे उन्हें अपने प्रतिद्वंदी से 47 वोट अधिक मिले।सहसचिव पद की जिम्मेदारी मनोज कुमार जैन और तिलक राज साहू को मिला।मनोज कुमार जैन 29 व तिलक राज साहू 04 वोट से जीते।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *