- आयोजन में शामिल हुए क्षेत्र के लोकसभा सांसद एवं पूर्व विधानसभाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : खेल एक शारीरिक क्रिया है, जिसके खेलने के तरीकों के अनुसार उसके अलग-अलग नाम होते हैं। खेल लगभग सभी बच्चों द्वारा पसंद किए जाते हैं, चाहे वे लड़की हो या लड़का। आमतौर पर, लोगों द्वारा खेलों के लाभ और महत्व के विषय में कई सारे तर्क दिए जाते हैं। और हाँ, हरेक प्रकार का खेल शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। यह एक व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। नियमित रुप से खेल खेलना हमारे मानसिक कौशल के विकास में काफी सहायक होता है। यह एक व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक कौशल में भी सुधार करता है। यह हमारे अंदर प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य करता है।इसी उद्द्येश्य को लेकर कसडोल विकासखंड अंतर्गत शहीद संतराम के स्मरण में जनपद पंचायत क्षेत्र स्तरीय खेल उत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत कोट (क),छरछेद ,देवरीकला,सिनोधा के तत्वाधान में संयुक्त रूप से ग्राम छरछेद के मैदान में आयोजित किया गया ,जिसमें आसपास के बालक बालिकाओं ने भरपूर जोश एवं हर्षोल्लास से प्रतियोगिता में शामिल हुए। जनपद पंचायत स्तरीय आयोजन में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मैराथन ,100 मीटर दौड़ ,खो-खो ,कबड्डी,कुर्सी दौड़,रस्सी दौड़ बालक बालिका फूटबाल, एवं गोलाफेंक जैसे विभिन्न खेलों को सम्मिलित किया गया। खेलों में विशेष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने हेतु शिल्ड एवं अन्य पुरुष्कारों से सम्मानित किया गया। जिसमें बालक वर्ग से खो खो प्रथम ग्राम देवरिकला, द्वितीयग्राम छांछि, तृतीय ग्राम कोट, खो खो बालिका वर्ग से प्रथम ग्राम देवरिकला, द्वितीय ग्राम छांछि, तृतीय छरछेद, कबड्डी बालक वर्ग से प्रथम ग्राम कोट,द्वितीय देवरिकला, तृतीय सिनोधा ,कबड्डी बालिका वर्ग से प्रथम ग्राम छांछि ,द्वितीय ग्राम कोट, तृतीय देवरी कला, फूटबाल में बालक वर्ग से प्रथम कोट ,द्वितीय देवरिकला,रस्सिदौड़ में गरिमा प्रथम छरछेद, द्वितीय आरती राव छरछेद, कुर्सी दौड़ में प्रथम लोकमती यादव कोट,द्वितीय देवरिकला, तृतीय पूजा वर्मा कोट ,100 मीटर दौड़ में प्रथम केशव देवरिकला, द्वितीय धनेश्वर छांछि ,तृतीय मोहन छरछेद,गोला फेंक में प्रथम राजेश सिनोधा ,द्वितीय मोहन छरछेद, तृतीय केशव देवरिकला, मैराथन दौड़ में प्रथम नंदलाल देवरिकला, द्वितीय भोजराम साहू कोट वहीं 14 वर्षीय मैराथन दौड़ में सोनिया देवरिकला, द्वितीय तुषार छरछेद, तृतीय मुकेश ग्राम छांछि एवं राजू वर्मा कोट ने बाजी मारे। कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ,जांजगीर-चाम्पा लोकसभा सांसद गुहाराम अजगले, श्रीमती श्यामबाई साहू मंत्री भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला मोर्चा ने शिल्ड एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किये जनपद पंचायत स्तरीय इस आयोजन में क्षेत्र के विशिष्ट जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन करने हेतु विशेष रूप से अपना सहयोग प्रदान किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि श्रीमती गंगाबाई साहू, श्री श्यामलाल साहू,नवीन मिश्रा, सभापति ज़िला पंचायत बलौदाबाजार, गोरेलाल साहू,सभापति ज़िला पंचायत बलौदाबाजार, सिद्धांत मिश्रा, सदस्य जनपद पंचायत कसडोल, कमलेश साहू-रमेश साहू (राधा प्रिंटिंग प्रेस),जिसमें अध्यक्षता के तौर पर भरत दास मानिकपुरी सरपंच ग्राम पंचायत छरछेद, कमल किशोर साहू सरपंच ग्राम पंचायत छांछि,श्रीमती संगीता गोविंद साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोट(क),श्रीमती सपना छबी मांझी सरपंच ग्राम पंचायत सिनोधा, श्रीमती कांता साहेब लाल पैकरा सरपंच ग्राम पंचायत देवरिकलासाथ ही विशेष मार्गदर्शक के रूप में आलोक मिश्रा (पी. टी. आई.) ,रामनाथ यादव ,राजकुमार कैवर्त्य, भगवन दास, नागेश्वर साहू विनोद वर्मा गणेश्वरी साहू, नीता यादव,अंकिता पटेल ,प्रियंका साहू सुरेश साहू ,कमलेश पवार, रूपेश ,भागवत,चितेश्वर वर्मा एवं गणपत वर्मा शामिल रहे।