प्रांतीय वॉच

श्रीराम मंदिर समर्पण निधि के लिये नगर के युवाओं ने राम नाम संकीर्तन संग निकाली सायं फेरी

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का संदेश देते हुए आज गुरूवार को श्रीराम सेना हिन्दु संगठन एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण समिति के द्वारा मैनपुर नगर में राम नाम नाम संकीर्तन के साथ सायं फेरी निकाली गई। यह सायं फेरी प्रमुख मार्ग होते हुए गली मोहल्लो तक पहुंची जिसका नगरवासियों ने राम भक्तों को साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस दौरान सायं फेरी निकालते मंदिर निर्माण श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण अभियान समिति गरियाबंद के जिला उपाध्यक्ष मोहित द्विवेदी, मंदिर निर्माण अभियान समिति के खंड सह संयोजक मुकेश सिन्हा ने जागरूकता सायं फेरी में राम भक्तों को 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाले निधि समर्पण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने सायं फेरी के माध्यम से लोगो से कहा कि राम काज में प्रत्येक युवा की भागीदारी होनी चाहिए, हिंदुओं के आराध्य श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु अपनी आस्था और श्रद्धा के रूप में ज्यादा से ज्यादा निधि का समर्पण करें। उन्होने बताया कि भव्य मंदिर निर्माण में सभी आम और खास लोगों का सहयोग एवं सभी को समान रूप से अपना योगदान करने का अवसर मिलेगा इस हेतु प्रतिदिन मैनपुर नगर के साथ साथ आसपास के गांवों में सुबह प्रभात फेरी और सायं फेरी निकाली जा रही है। इस दौरान श्रीराम मंदिर निर्माण संमर्पण निधि बैनर के पीछे चल रहे कार्यकर्ता अपने हाथों में भगवा झंडे लिए हुए थे शंख, घंटे और मजीरे बजाकर रामनाम संकीर्तन ध्वनि से नगर गुंजायमान हो रहा है। इस मौके पर सायं फेरी में केशव बंछोर, नंद किशोर चौबे, हर्षदास, पारस सिन्हा, बब्बी सचदेव, मनोज निर्मलकर, प्रवीण सिन्दे, अमन बाम्बोड़े, ऋषिकेश दास, यशवंत विश्वकर्मा, जगदीश नागेश, मानव भोसले, टिकम कश्यप, तनिष दास, धीरज सोनी, जागृत पटेल, आदर्श बागड़े, हर्ष अवस्थी, माही वासनिक, समीर सेन, त्रिलोक ध्रुव, सुनील बाम्बोड़े, मयंक साहू, युगदास वैष्णव, उमाशंकर पाण्डेय, भोपेश साहू, मानव सिन्हा, प्रकाश, गौरव बाम्बोड़े, टिकेन्द्र निर्मलकर सहित नगर के युवा शामिल थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *