केशकाल : कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मांडोकी खरगांव में आज वन अधिकार कानून अधिनियम के तहत ग्रामीणों को मिले अधिकार पत्र के सम्बंध में जानकारी देने के सम्बंध में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा ग्रामीणों को वन अधिकार प्रबंधन ग्राम सभा को कैसे बनाती है और ग्रामसभा को वन अधिकार का लाभ कैसे मिलता है इसकी जानकारी दी गयी।साथ ही सीएफआर और सीआर और नार्र व्यवस्था के बारे में बताया गया। इस कार्यशाला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए गायता, पटेल, सिरहा और सियान लोगों को अधिकार पत्र दिया गया, जिसमें आसपास के गांव के तथा ब्लॉक के सभी युवा कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस दौरान गांव की युवाओं को जागृत कराने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला में सभी युवा साथियों ने हमारे पेन-पुरखा, बालकुवंर, मुदिया पेन, राऊड भी कार्यशाला में शामिल हुए जो स्थान पेन राऊड जिमेदारिन याया गुडी में रखा गया था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गांव के गायता सुकड़ू नाग, रजऊ नेताम पटेल, छेदी नेताम मांडोकी माता पुजारी, पनकु नेताम मांडोकी गायता, चरण यादव माता पुजारी, सुकालु पुजारी, सुरुज मावली पुजारी मांडोकी, रूपसिंग नेताम ,ब्लॉक स्तरीय सर्व आदिवासी युवा प्रभाग बड़ेराजपुर, तिरु.जगत मरकाम जिला आदिवासी युवा प्रभाग अध्यक्ष, तिरु.लक्ष्मण मरकाम सर्व आदिवासी समाज सचिव बड़ेराजपुर,मनबोध नेताम, विजय नेताम, सुकलाल वट्टी वन अधिकारी सचिव, सागर नेताम युवा प्रभाग सदस्य,हीरासिंह नेताम सरपंच, सोपसिंग नेताम उपसरपंच, महेश नेताम जनपद प्रतिनिधि, सहित वन अधिकार समिति के सदस्य और सभी ग्राम प्रमुख मौजूद रहे।
मांडोकी खरगांव में ग्रामीणों को वनाधिकारों के प्रति जागरूक करने लिए आयोजित हुई एकदिवसीय कार्यशाला
