प्रांतीय वॉच

किसान से रूपय लुट कर भाग रहा लूटेरा चढा पुलिस के हत्थे

Share this
  • भीड़ ने जम कर किया हाथ साफ
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : जैजैपुर नगर के बाहरी छोर पर स्थित भगत पेट्रोल पम्प के पास आज दो मोटरसायकल सवार लूटेरों द्वारा धान बेचने से किसान को प्राप्त 24000/- रुपयों को बैंक से निकाल कर ले जाते समय लूट कर भागने का प्रयास करने वाले एक लूटेरे को किसान और आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया जबकि मोटरसायकल चालक भागने में सफ़ल हो गया।पकड़े गए लूटेरे रोहित कुमार उर्फ़ लहरु पिता-साधराम नटराज उम्र 35 वर्ष निवासी बैगापारा कंदरजा थाना-कापु ,जिला-रायगढ़ को भीड़ ने जम कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।  आज अघहन लाल पिता सुरीत लाल चौहान उम्र 50 वर्ष साकिन अमलीडीह थाना मालखरौदा अपने पुत्र विजय कुमार के साथ जिला सहकारी बैंक जैजैपुर से भेजे गए धान का ₹25000 निकालकर पीला रंग के बैग में रखकर साप्ताहिक बाजार में ₹1000 का सामान खरीदकर बाकी ₹24000/- 50 -50 रुपये के 480 नोट को थैला में रखकर अपने गांव आमलीडीह जा रहे थे कि भगत पेट्रोल पंप के पास 12:30 बजे एक मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति में से एक व्यक्ति अघहन लाल के थैला जिसमें ₹24000 था को लूटकर जैजैपुर की तरफ भाग रहा था।जिसे अपने पुत्र एवं गांव के दो अन्य तथा आने-जाने वाले लोगों के साथ दौड़ा कर पकड़ा। एक आरोपी मोटरसाइकिल से भाग गया जबकि पकड़े गए आरोपी को भीड़ ने जमकर पीटा और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया आरोपी के कब्जे से लूटे गए ₹24000 नगदी रकम एवं उसके पास रखे सफेद पन्नी में रखे केंवाच (कौंच), लोहे का नुकीला रेंज , एक सेंटर फ्रेश च्युईंगम, जप्त कर थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 02 / 2021 धारा 392 ,34 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध कर उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर विवेचना में लिया गया।मामले में फरार आरोपी के लिए पतासाजी हेतु टीम गठित की गई।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *