रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले दिनों पार्षद द्वारा एक युवक को बीच सड़क पड़त कर मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पार्षद द्वारा मारपीट किये जाने के बाद मामले पर द्घद्बह्म् करवाने पहले तो भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति के थेने में घंटो धरने पर बैठ कर पार्षद के खिलाफ द्घद्बह्म् करवाई। उसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट किया और अब पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्षद पर एक अखबार में छपी खबर को टैग करते हुए ट्वीट किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि INC छत्तीसगढ़ का मतलब होता है गुंडाराज,,,
कॉंग्रेसी पुलिस को पीट रहे,
कांग्रेसी पत्रकारों को पीट रहे,,,
कांग्रेसी आम जनता से मारपीट कर रहे,,,
बाकी गली गलौज, धमकी चमकी तो आम बात है,,,
पार्षद मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने स्लोगन के तर्ज पर लिखा है,,
न केस, न गिरफ्तारी,,,
गुंडों से है सरकार की यारी,,,