प्रांतीय वॉच

जनपद सीईओ से नाराज सरपंच धरने पर : छुरा में सरपंचों की हड़ताल का चौथा दिन , अब उपसरपंच व पंच भी हड़ताल में सम्मिलित होंगे

Share this
किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : जिले के छुरा जनपद के सरपंच , जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी से नाराज चल रहे हैं , और बड़ी संख्या में लगातार आज चौथे दिन भी सीईओ हटाने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। विदित हो कि छुरा जनपद में डिप्टी कलेक्टर सुश्री रुचि शर्मा ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ है। जिन्हें अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने की मांग छुरा सरपंच संघ द्वारा की जा रही है। सरपंचों का आरोप है कि सुश्री रुचि शर्मा द्वारा सरपंचों से दुर्व्यवहार किया जाता है , सरपंचों की समस्या को सुना नही जाता , व्यस्तता का बहाना करती है , मोबाईल भी नहीं उठाती , आदिवासी महिला सरपंचों से बत्तमीजी से बात करती है। निर्माण कार्यो के मूल्यांकन में जानबूझकर देर की जाती है , मनरेगा अंतर्गत निर्माण कार्यो का भुगतान लंबे समय से पेंडिंग है ,अभिसरण की राशि भी अप्राप्त है। अन्य निर्माण कार्यो जैसे सीसी रोड सामाजिक भवन , आहता निर्माण की अंतिम क़िस्त फ़ाइल में हस्ताक्षर नही किया जाता , इसके लिए नगद राशि की मांग की जाती है। छुरा सरपंच संघ द्वारा जारी पत्र में आरोप है कि निर्माण कार्यो की स्वीकृत राशि का तीन प्रतिशत कमीशन मांगा जाता है , इस कमीशन की राशि को देने के संबंध में सबूत भी है।
छुरा सरपंच संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बीगेन्द्र ठाकुर ने आज गुरुवार की गई चर्चा में बताया कि कल शुक्रवार से हड़ताल का स्वरूप और बड़ा होगा , हमारे धरना प्रदर्शन में कल से बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों के उपसरपंच , पंच व ग्रामीण भी सम्मिलित होंगे। इधर जिले में पिछले काफी दिनों से पंचायत सचिव व रोजगार सहायक भी काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे हैं और अब दावा है कि छुरा ब्लॉक की 74 पंचायतों के सरपंच जनपद सीईओ के विरुद्ध हड़ताल पर है। इन दोनों संगठनों की हड़ताल धरना प्रदर्शन को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का लगातार समर्थन मिल रहा है।
क्या कहती है रुचि शर्मा 
इस मामले को लेकर इस प्रतिनिधि ने छुरा जनपद की सीईओ सुश्री रुचि शर्मा से बात की , उनका कहना है कि हम शासन के नियमों से बंधे है तथा नियमानुसार काम चाहते हैं , कुछ पंचायतों के प्रतिनिधियों के फर्जी निर्माण कार्य प्रस्तावों की मैंने स्वीकृति नहीं दी ,जिससे वे नाराज हो सकते हैं , सभी पंचायतों के सरपंच इस विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित नही है , ये कुछ लोगों का विरोध है।
रुचि शर्मा अब छुरा की प्रभारी एसडीएम भी 
इधर 7 जनवरी को कार्यालय कलेक्टर जिला गरियाबंद द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक सुश्री अंकिता सोम  अनुविभागीय अधिकारी ( रा ) छुरा का कोविड – 19 रिपोर्ट पॉजिटिव होने के कारण होम आइसोलेशन की अवधि तक सुश्री रुचि शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद छुरा को वर्तमान दायित्वों के साथ साथ अनुविभागीय अधिकारी ( रा ) छुरा का प्रभार भी सौंपा गया है।
छुरा जनपद के सरपंचों की हड़ताल के संबंध में इस प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने कहा पिछले दो तीन दिनों से काफ़ी व्यस्त हूँ , कल शुक्रवार सामान्य सभा की बैठक है , उसके बाद सरपंचों की हड़ताल पर प्रोटोकॉल के तहत कुछ किया जायेगा। वैसे छुरा में तहसीलदार और एसडीएम भी सक्षम है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *