देश दुनिया वॉच

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक : बालोद से भेजे गए सेम्पल में मिला H5N8 वायरस, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाई सिक्युरिटी एनिमल संस्थान ने जारी की रिपोर्ट

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू ने पैर पसार दिया है. पिछले दिनों आईसीएआर- नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाई सिक्युरिटी एनिमल डिसीज भैजे गए सैम्प्रों की जांच मैं रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह राज्य मैं बर्थ फ्लू का पहला मामला सामने आया है. इस रिपोर्ट के आने के बाद सरकार हाई एलर्ट पर आ गई है. संस्थान ने बालोद से भेजे गए सैम्पल्रों की जांच कर अपनी रिपोर्ट कैंद्र सरकार को दी है, जहां से छत्तीसगढ़ सरकार को इसकी सूचना भैज दी गई है. पिछले दिनों बालोद जिले मैं 13 कौओं और 274 कुक्कुट पक्षियों कै मृत पाए जाने कै बाद तत्काल नमूना जांच के लिए भोपाल भैजा गया था. पशु चिकित्सा विभाग की ओर से बई फ्लू फैलने से रोकने के लिए राज्य मैं हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं. पोल्ट्री फार्म में विशेष निगरानी रखी जा रही है. रोजाना सैम्पल कलेक्ट किए जा रहे हैं. पहला पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं, प्रदेश के सभी 1042 निजी बॉयलर, 42 लेयर तथा 12 ब्रीडर कुक्कुट व्यवसायियों, 7 शासकीय कुक्कुट फार्म एवं समस्त जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. जिलों के संवेदनशील क्षेत्र जैसे मुर्गी बाजार, मुर्गी फार्म, जलाशय एवं जंगली व प्रवासी पक्षी दिखाई दिए जाने वाले क्षेत्रों मं सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. सभी जिलों को कड़ाई से जैव सुरक्षा का पालन करने का निर्देश किया गया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *