राजस्थान। रिश्वतखोरों के खिलाफ एसीबी का हल्ला बोल लगातार जारी है। बुधवार को राजस्थान की जयपुर एसीबी इकाई ने कार्रवाई करते हुए 2 बड़े अधिकारियों पर शिकंजा कसा है। दौसा एसडीएम और बांदीकुई एसडीएम को लाखों रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। साथ ही दौसा एसपी के लिए लाखों रुपए की रिश्वत की मांग करने वाले एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक रिश्वतखोर अधिकारियों की ओर से नेशनल हाईवे का काम कर रही निजी कंपनी के काम में रुकावट नहीं डालने और भूमि अवाप्ति में सहयोग करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी की जयपुर इकाई की ओर से ट्रैप की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा की ओर से 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई और रिश्वत की पहली किस्त 5 लाख रुपए लेते हुए बुधवार को पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया गया। दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के लिए लाखों रुपए की रिश्वत की मांग करने वाले दलाल नीरज मीणा को एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया है। एसीबी के हत्थे चढ़े दलाल नीरज मीणा ने नेशनल हाईवे का काम कर रही निजी कंपनी के मालिक से उनके वाहनों को जब्त नहीं करने और उनके विरुद्ध थानों में दर्ज मुकदमों को रफा-दफा करने की एवज में एसपी के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। इसके साथ ही कंपनी की ओर से किए जा रहे कार्य में किसी भी तरह की अड़चन उत्पन्न नहीं करने की एवज में 4 लाख रुपए प्रतिमाह देने की मांग की। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।
बड़ी खबर : लाखों की रिश्वत लेते ब्यूरोक्रेसी के 2 अधिकारी सहित दलाल रंगे हाथ गिरफ्तार,एसीबी ने की कार्रवाई, आरोपियों से पूछताछ जारी
