जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अधला के भौराही ढोढहा में 13 जनवरी के शाम को 2 दिन से गुमशुदा महिला के शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है मिली जानकारी के मुताबिक नैहारो पति राम कवर उम्र 28 वर्ष ग्राम अंधला माझा पारा निवासी जो सोमवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे से लापता थी जिसके बाद नैहारो के पति राम ने लखनपुर थाने पहुंचे इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लखनपुर पुलिस महिला के पतासाजी में जुटी हुई थी । 13 जनवरी को ग्राम अंधला के भौराही ढोढहा में बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे मवेशी चरा कर आ रहे ग्रामीण शिवबचन ने महिला के शव को देखा इसकी सूचना ग्राम सरपंच को दी गई ग्राम सरपंच में शव मिलने की सूचना लखनपुर पुलिस को दी जिसके बाद लखनपुर पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जांच में जुटी हुई है। महिला का शव 2 दिन पुराना बताया जा रहा है और महिला के हाथ पैर बंधे हुए हैं तो महिला के परिवारजनों के द्वारा हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है लखनपुर पुलिस शव पंचनामा कार्रवाई कर पीएम करा शव को परिजनों को सौंप मामले की जांच में जुटी हुई है।
ग्राम अंधला भौराही ढोढहा में गुमशुदा महिला के शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

