प्रांतीय वॉच

नैमेड में संभागीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता उदघाटन मैच में दंतेवाड़ा ने कुटरु टीम को किया परास्त

Share this
समैया पागे/ बीजापुर। दंतेश्वरी किक्रेट कल्ब नैमेड के तत्वावधान में 11 दिवसीय संभागीय स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी  व भूतपूर्व प्राचार्या सुरटी गीता ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस संभागीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें दंतेवाड़ा किंग्स इलेवन कुटरु, साईनाइट जगदलपुर , एपिक ब्लास्टर बीजापुर, NBCC गंगालूर , BDSCभैरमगढ़ ,हाट कोंदल बारसूर, स्टार बायज मददेड, RC स्टाईकर, DDC नैमेड, कटेकल्याण, बस्तर 11, संड्रापल्ली, समरवीरा, यंग बायज पटनम, ब्लैक कैप्स, एवरग्रीन बीजापुर, दंतेवाड़ा,  SRS, संकनपल्ली, केंवटी, इलमिडी, तो कापालिक, चिकटराज बीजापुर, SSCCमाटवाडा,AYCCपालनार, प्रतापनगर, स्टार आवापल्ली, उसूर DCC नैमेड, कुटरु  एवं CG रॉयल टीम ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।  पहला मैच DYS दंतेवाड़ा ओर किंग्स इलेवन कुटरु टीम के मध्य खेला। जिसमें कटरु की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया।  दंतेवाड़ा की टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन  बनाये और कुटरु की टीम को 138 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें सागर 32 रन, रोहित गुप्ता 11 रन, सागर 29 रन एवं डुडू  ने 16 गेंद खेलकर अपने टीम  के लिए 42 रनों का योगदान दिया। कुटरु की पूरी टीम 12 ओवर  में 5 विकेट खोकर  82 रन बनाए और दंतेवाड़ा की टीम 56 रनों से मैच जीत लिया डूडू  को उनके बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। पहला दिन का दूसरा मैच जगदलपुर और एपिक ब्लास्टर बीजापुर के मध्य खेला गया जिसमें एपिक ब्लास्टर बीजापुर ने 12 में 4 विकेट खोकर 69 रन बनाए और जीत के लिए जगदलपुर को 70  रनो का लक्ष्य दिया।जगदलपुर की टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 70 रन बना लिए और मैच 6 विकेट से जीत लिया। जिसमें नीलेश को मैन आफ द मैच दिया गया नीलेश ने अपने टीम के लिए 15 रन और 2 विकेट लिए। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरष्कार 70001 एवं ट्राफी  माननीय श्री दीपक बैज बस्तर सांसद द्वारा प्रदत्त व द्वितीय पुरस्कार 40001 रुपए एवं ट्राफी  बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी एवं  जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम के द्वारा प्रदत्त, मैन आफ द सीरीज 10001 रुपए एवं ट्राफी स्व मारा राम कोरसा की स्मृति में कृष्णा कोरसा द्वारा प्रदत्त, फायनल मैच में मैन ऑफ द मैच 3001 रुपए एवं ट्राफी रमेश मडी द्वारा प्रदत्त, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज/गेंदबाज 2501 रुपए एवं ट्राफी  स्व राहुल रायडू की स्मृति में लव रायडू द्वारा प्रदत्त, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक 2001 रुपए एवं ट्राफी दिलीप कोरसा द्वारा प्रदत्त, प्रथम शतक 3001 रूपये एवंट्राफी प्रफुल्ल सलाम द्वारा प्रदत्त एवं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच 301 रुपए एवं ट्राफी सोनू भदौरिया द्वारा  प्रदत्त किया जायेगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत सदस्य सोमारु राम , संतोष गुप्ता,अतुल गुप्ता, नैमेड सरपंच ओयाम लच्छू, जी़ आर नाग, संजय देवांगन, उप सरपंच लच्छू ओयाम, कृष्णा कोरसा, सोमेंद्र भदौरिया, आर के जेसीबी सर्विस नैमेड, रमेश तेलम,फागू उरसा, रमेश सिंह, ताताराव, दिलिप कोरसा, संतराम, एवं विशेष सहयोग – डॉ़ प्रताप तोमर सिविल सर्जन बीजापुर, थाना प्रभारी संजीव बैरागी, पोटाकेबिन नैमेड, राज टेंट नैमेड एवं क्रिकेट समिति के विशिष्ट सदस्य उमाशंकर जुमडे,  इकबाल खान, आनंद राव, पुरषोत्तम झाडी, दीपक कोरसा, अशोक अवलम, राजूराव, देवेन्द्र नाग, मोहन ओयाम, शैलू  कोरसा, सुनील कोरसा, नेहरू कुडियम, सुरेन्द्र, सोनू, यशवंत कोरसा, विशाल, महेश, सुनील, उमेश, मोनू, रितेश, आशीष, परमेश, संजय, रविंद्र, बब्बर, जगदीश एवं ग्राम नैमेड के समस्त ग्रामीण मौजूद थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *