अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर चारामा थानांतर्गत ग्राम जैसाकर्रा के पास एक खड़ी ट्रक पर पिकअप वाहन घुस गया जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं वाहन चालक घायल है। मिली जानकारी अनुसार कोंडागाँव से रायपुर के लिए निकले और चारामा के पास जैसाकर्रा में सड़क पर खड़ी ट्रक में जाकर घुसे पिकअप वाहन में बैठे 4 लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई व वाहन चालक ही बचा हुआ जिसका उपचार जारी है। घटना प्रातः 4 बजे की बताई जा रही है।
ट्रक पर घुसी पिकअप 3 की मौत, चालक घायल

