- समस्याओं को लेकर जारी रहेगा संघर्ष – मयाराम नेताम
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के 8 ग्राम पंचायत वाली इलाका राजापड़ाव क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को लेकर क्षेत्र के उम्रदराज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मयाराम नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हमारे राजापडाव क्षेत्र के समस्याओं को लेकर क्षेत्र के लोगों ने कई बार सैद्धांतिक आंदोलन, धरना, पदयात्रा किए तब कहीं आधा अधूरा समस्याओं का निराकरण हो पाया क्षेत्र के विकास के लिए शासन प्रशासन गंभीर नहीं दिखता आज भी मूलभूत समस्याओं से क्षेत्र के हजारों लोगों को जूझना पड़ रहा है। आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है सुव्यवस्थित इलाज की व्यवस्था क्षेत्र में नहीं होने के कारण क्षेत्रवासी बेहद चिंतित हैं शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नितांत जरूरी है लेकिन अभी तक हमारी मांगे अधूरा ही रह गया। उपार्जन केंद्र शोभा में संचालित है लेकिन किसानों को राशि आहरण के लिए मैनपुर जाना पड़ता है शोभा में ही निकासी व्यवस्था होना चाहिए जिन गांव में शिक्षकों की पदस्थापना हुई है उसी गांव में ही निवास होनी चाहिए ताकि समयानुसार बच्चों की पढ़ाई हो सके क्षेत्र में एक भी बालक आश्रम संचालित नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। इसलिए क्षेत्र के केंद्र बिंदु गांव में बालक आश्रम खोली जावे विद्युतीकरण से वंचित गांव में अविलंब विद्युतीकरण किया जावे क्षेत्र मे आवश्यकतानुसार पुल पुलिया का निर्माण कराई जावे इन मांगों को लेकर एक बार और आर-पार की लड़ाई लड़ी जावेगी।