तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। मंगलवार को मारवाड़ी धर्मषाला में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साह दिखातें हुए 130 यूनिट ब्लड डोनेट किया। षिविर में महिलाओं ने भी जागरूकता का परिचय देते हुए रक्तदान किया। श्रीहनुमान भक्त युवा समिति के हनी गुप्ता ने बताया कि षिविर में सर्व समाज के लोगों ने रक्तदान कर सकारात्मक संदेष दिया है। आने वालें समय में भी प्रत्येक पंचायत व ग्रामीण अंचलों में रक्तदान षिविर व जागरूकता अभियान समिति के माध्यम से चलाया जाएगा। आयोजन में रायपुर व भिलाई से पहुंचें रक्तमित्र ष्याम केसरवानी, राज आढ़तिया, विकास जायसवाल, फणेंद्र जैन, सूरज साहू ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। रक्तवीरों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवा दिवस पर संबोधित करतें हुए अतिथियों ने कहा कि जिस तरह से स्वामी विवेकानंद केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेषों में भी उनका डंका बजता था उसी तरह आज भारत के युवाओं में इतनी षक्ति है कि वे दुनिया में तख्तापलट कर सकतें है। यहां के युवा विदेषों में रहकर नाम कमा रहे है। भारत के युवाओं में अपार षक्ति है। लेकिन आधुनिकता के जाल में युवा अपनी षक्तियों का सदुपयोग नहीं कर पा रहे है। लेकिन आज के आयोजन में 130 यूनिट रक्तदान गौरान्वित किया है कि युवा चाहें तो सकारात्मक रूप से काफी कुछ कर सकतें है। जो कार्य युवा वर्ग कर सकता है वह और किसी के सामर्थ्य की बात नहीं है। दुनिया में सबसें अधिक युवा पीढ़ी भारत की ही है। इस दौरान सुनील जैन, प्रकाष चौरड़िया, विनोद तिवारी, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, प्रकाष यादव, रमन डोंगरे, अनिल पांडे, षिंटू बन्नोआना, जनरैल सिंह पटियाला, उपकार साहू, अनुपम अग्रवाल, ज्योति बड़वाईक, संध्या देषपांडे, तारा गोरले, संजीव गोमास्ता, सत्यप्रकाष मिश्रा, नवीन अग्रवाल, तजिंदर सिंह भाटिया, डिकेष साहू आदि उपस्थित रहे। षिविर में समिति के विजय गुप्ता, कमल किषोर षर्मा, हिमांषु गुप्ता, अमन नामदेव, ओम देषमुख, गालू चौधरी, नीरज चौरड़िया, मनीश सोनी, जिज्ञाषु टांक, विलास गभने व अन्य युवाओं ने योगदान दिया।
युवा महोत्सव पर 130 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट, महिलाओं ने भी दिखाई जागरूकता

