प्रांतीय वॉच

भारत माता की जय के साथ स्वामी विवेकानंद का मना दिवस एवं दिया स्वामी जी का संदेश : अजय पप्पू मोटवानी

Share this
  • समाजसेवी , पूर्व राजापारा वार्ड के पार्षद व वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि अजय पप्पू मोटवानी ने युवा दिवस पर स्वामी जी का दिया संदेश

अक्कू रिजवी/ कांकेर। 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की 158 वी जन्म उत्सव के अवसर पर राजापारा वार्ड मैं स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का पूजा अर्चना माल्या अर्पण दीप प्रज्वलित कर वार्ड की महिलाओं पूर्व पार्षद लक्ष्मी देहरी संगीता यादव सुरेखा यादव गीता कुंजाम आशा यादव सरोज यादव प्रीति यादव रानू यादव सपना डे सरला सोनी सुरेखा नागवंशी मंजू लता साहु दुलेश्वर ई बिसेन श्रीमती भंडारी श्री मती बरेट मैडम एवं पूर्व पार्षद व समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी समाजसेवी मोहन सेनापति वीरेंद्र श्रीवास्तव अनुराग उपाध्याय सरकार सिंह ठाकुर अजितेश दत्ता राय रंजीत ठाकुर संत कुमार रजक संजू मोटवानी संजय मनशानी करण नेताम विजू पटेल गोपाल पटेल आकाश विकास चौरसिया मोंटू तंबोली चरण नेताम पप्पू सोनी रवि पटेल रामभरोस पटेल राम पटेल शीतल यादव दशरथ यादव आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे श्री दिलीप  पटेल शिक्षक द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वामी जी का जन्म 18 सो 63 में हुआ उनका बचपन का नाम नरेंद्र नाथ था जो आगे चलकर स्वामी विवेकानंद के नाम से प्रसिद्ध हुए एक बार अमेरिका के शिकागो में 1893 में विश्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया विश्व के प्रमुख धर्म गुरु अपनी व्याख्यान दिए भारत देश को पिछड़ा मानकर व हर क्षेत्र में भारत शुन्य है इस लिए भारत को शून्य पर बोलने का मौका मिला जिससे स्वामी विवेकानंद शिकागो में भाइयों एवं बहनों   माताओं एवं सज्जनों सभा को संबोधित करते हुए बहुत समय तक अपना व्याख्यान से दुनिया वालों को मंत्र मुक्त कर दिया आभार प्रकट श्री मोहन सेनापति के द्वारा किया गया

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *