रायपुर : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का उमेश का ऑफिशियल फेसबुक एकाउंट हैक हो गया है. वह उमेश नंदकुमार पटेल के नाम से फेसबुक में पेज संचालित करते थे. उच्च शिक्षा मंत्री कार्यालय द्वारा एकाउंट हैक होने की सूचना प्रभारी साईबर सेल सिविल लाईन में दी गई है.जानकारी के मुताबिक इसका पता आज सुबह चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है. मंत्री उमेश पटेल ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए लिखा, सुप्रभात, मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है, पेज के माध्यम से यदि कोई आपसे बात करने या जुड़ने की कोशिश करता है तो उसे नजरअंदाज करें. साइबर सेल को इस बात की सूचना दे दी गई है, असुविधा के लिए खेद है.
- ← मक्का खरीदी का आज टोकन काटकर किया गया शुभारंभ, 1850 समर्थन मूल्य पर किसान बेच पायेंगें मक्का : एसडीएम
- किसानों के समस्या को लेकर मैदान पर उतरी जिला पंचायत अध्यक्ष →