जानिसार अख्तर/ लखनपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव संघ के आहान पर सचिव संघ के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र सिंह पैकरा जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता एवं ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू के नेतृत्व में लखनपुर सचिव संघ 12 जनवरी से 20 जनवरी तक धरना स्थल पर क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ किया है। राज्य सरकार से अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर 17 वे दिन हड़ताल जारी है ।12 जनवरी से 20 जनवरी तक लखनपुर ब्लॉक सचिव संघ के द्वारा प्रतिदिन 5 सदस्य धरना स्थल पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू किया है। आज लखनपुर सचिव संघ के द्वारा धरना स्थल पर देव नारायण यादव जगदीश महंत अरुण सोनवानी ओमप्रकाश के द्वारा धरना स्थल पर क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ किया गया है। सचिव और रोजगार सहायकों के मांग को लेकर लखनपुर भाजपा मंडल तथा सरपंच संघ के द्वारा भी समर्थन किया जा रहा है । गौरतलब है कामकाज सम्हालने वाले ये पंचायतकर्मी राज्य के भूपेश सरकार से इस बात को लेकर भूखहड़ताल पर बैठे है कि उन्हें शासकीय कर्मी का दर्जा देकर नियमित किया जाए। तो पंचायत सचिवों के साथ रोजगार सहायकों को भी यह सुविधा प्रदान की जाये उन्होंने आगे कहा कि सरकार हमे भी शासकीयकरण की श्रेणी में शामिल कर समय वेतनमान के साथ सभी सुविधाएं प्रदान करें 17 वे दिनों से हड़ताल पर बैठने के बावजूद अब तक इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं पहुंचा। तो वही सचिव संघ के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र सिंह पैकरा ने सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक राज्य सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तब तक हम हड़ताल जारी रखेंगे आज से समस्त धरना स्थल में क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ किया गया है। इस दौरान लखनपुर के समस्त सचिव संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा रोजगार सहायक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। पंचायत सचिवों तथा रोजगार सहायकों के हड़ताल में जाने के बाद पंचायत स्तर के सभी कार्य प्रभावित हो चुके हैं ग्रामीण मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्यों के लिए भटकने को मजबूर हैं
लखनपुर सचिव संघ अपनी नियमितीकरण मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर

