पॉलिटिकल वॉच प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के तैयारियों में टेंट लगा रहें हरीश कोरम की हुई दर्दनाक मौत | 

Share this

(बीजापुर ब्यूरो ) समैया पागे  | बताते चलें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारियों में चप्पे-चप्पे में सुरक्षा से लबरेज कोतवाली पुलिस थाना से तकरीबन 50 मीटर दूर जिला प्रशासन के जिम्मेदार नुमाइंदों के बीच 09 तारीख 2021 को महादेव तालाब के नजदीक में टेंट लगाने के दौरान पाइप का एक हिस्सा ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से छू गया। जिससे पाइप में करंट दौड़ गया। करंट लगने से हरीश कोरम पिता शंकर कोरम विकासखंड भोपालपटनम रालापल्ली 20 को बेहोश हालत में घटना स्थल से सुरक्षा कार्मियों के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। ज्ञात हो कि तीन महिने पहले हुए पिता के मौत के सदमे से परिवार उबर नहीं सका। वही पति को कोने के सदमे से पत्नी इस्तारी कोरम जैसे तैसे हौसला जुटाकर जवान बेटे के सहारे जी रही मां बेटे के मौत की खबर सुनते ही सन्न हो गई। इस तरह परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। एक बार फिर परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पूरी तरह से टूट चुका परिवार शासन प्रशासन से आर्थिक मदद सहित परिवार में एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। इस दुखत घटना में न तो टेंट मालिक पहुंचा व सत्ताधारी विधायक पहुंचे और न ही विपक्ष। बेटे के सदमे में परिवार पीड़ा बयां करते हुए कहा चुनाव के दरमियान एक एक वोट मांगने हर कोई घर घर पहुंचते हैं। जब किसी प्रकार का दुःख होता है तो कोई झांकने नहीं आता ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *