प्रांतीय वॉच

उपसरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चुनें गए फ्रांसिस टैडी

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : मां बम्लेष्वरी मंदिर प्रांगण में उपसरपंच संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से संघ का ब्लॉक अध्यक्ष फ्रांसिस टैडी को चुना गया। इसी तरह से उपाध्यक्ष गणपत लिल्हारे, कोशाध्यक्ष कैलाष उइके को बनाया गया है। साथ ही संघ की आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई। 28 जनवरी को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें कलेक्टोरेट के सामनें संबोधन व रैली निकाली जाएगी। उपसरपंचों को मानदेय व उनके हस्ताक्षर व अधिकार के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। इसके पूर्व सभी ब्लॉकों का गठन होना है। 29 जनवरी को उपसरपंच संघ के तत्वाधान में विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में बुधारू राम परोटी, ओमप्रकाष चंद्रवंषी, राकेष रत्नाकर, लक्ष्मी साहू, कुमार लाल, दादूराम देवांगन, प्रयाग जोषी, फुलप्रसाद आर्य, ष्याम लाल, संजय साहू, जितेंद्र गेंडरे उपस्थित रहे।या चयन।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *