- बैंक कर्मचारियों को किसानो से राशि निकालने के एवज मे बेमाने पैसा लेना पड़ा महंगा
- जिला सहकारी बैंक गोहरापदर मे किसानो ने किया जमकर हंगामा
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : मैनपुर विकासखंड के गोहरापदर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में इन दिनो लगातार भीड़ के बीच किसानो को भुगतान न करते हुए धान कोचियों व्यापारियों को फायदा पहुचाना व राशि निकालने के एवज में मनमाने पैसा लेना जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों को आज भारी पड़ गया। सुबह से लेकर शाम तक लाइन लगने के बाद किसानो को बिना भुगतान किये वापिस लौटाया जाता है एवं कुछ चिन्हांकित व्यापारियों को फायदा पहंुचाते हुए बैंक कर्मचारियों द्वारा पैसा लेकर भुगतान करने की बात को लेकर आज गुस्साये किसानो ने गोहरापदर जिला सहकारी बैंक के सामने जमकर हंगामा किया और इस मामले की सूचना जिला पंचायत अध्यक्ष को देते हुए कार्यवाही करवाने मांग किया। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को गुस्साये किसानो ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक लाइन लगने के बाद भी पैसा नही मिल पाता है और व्यापारियों को फायदा पहुंचाया जाता है गोहरापदर के जिला सहकारी बैंक मे 50 हजार राशि निकालने में किसानों से 1 हजार का चार्ज लिया जाता है व 1 लाख तक राशि निकालने के लिए 2 से 3 हजार तक चार्ज लिया जाता है वहीं बड़े बड़े कोचियो व्यापारियों को बैंक के अंदर प्रवेश कर उनकी राशि को पहले भुगतान किया जाता है व किसानों को एक विड्राल तक के लिये बहुत परेशानी होता है किसानों से दुर्वव्यहार किया जाता है। मामले की जानकारी लगते ही जिला पंचायत अध्यक्ष गोहरापदर सहकारी बैंक पहुंची और किसानो के समर्थन में बैंक के अंदर प्रवेश कर कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगायी और गुस्साये भीड़ के बीच बैंक कर्मचारियों के साथ कोई घटना न घटे जिसे देखते देवभोग थाना पुलिस की निगरानी तक पहुंचाया और बैंक कर्मचारियो को नियम के अनुसार राशि भुगतान करने निर्देश दिया गया। बैंक के कर्मचारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को बताया कि बड़े लोग व प्रतिनिधि उक्त कृत्य के लिये उन्हे बार बार दबाव डालकर काम लिया जाता है काम नही करने पर शिकायत व नाराजगी व्यक्त की जाती है हमारे द्वारा नियमो के अनुसार काम करने यथा संभव प्रयास किया जाता है जिसके बीच संसाधन और अमले की कमी के कारण भी अव्यवस्था होती है।
बैंक कर्मियों व गुस्साये किसानो के बीच सुरक्षा की दीवार बन खड़ी हुए अध्यक्षा
गुस्साये भीड़ और बैंक कर्मीयों के बीच गर्मा गर्मी को देखते हुए व अप्रिय घटना को रोकने के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर बीच बचाव करते हुए दोनो पक्षो को समझाया साथ ही बैंक कर्मियों के आगामी दिनो से नियमानुसार सभी किसानो को भुगतान राशि बिना किसी भेदभाव के देने के निर्देश दिये है साथ ही किसानो के उग्र रवैये को देखते हुए बैक कर्मचारियों को कोई क्षति न हो इसलिये टैक्टर मे बिठाकर देवभोग थाना पुलिस की सुरक्षा तक पहुंचाया गया।
क्या कहते है जिला पंचायत अध्यक्ष –
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने बताया कि बैंक कर्मचारियों के द्वारा मनमानी की शिकायत पर बैंक पहुंची जहां बैंक मे ताला लगा हुआ था और अंदर मे कर्मचारी व्यापारियों का काम कर रहे थे जिनके लिये उन्हे फटकार लगाया एवं नियमानुसार सभी किसानो को समभाव रूप से भुगतान करने के निर्देश दिये गये न कि सिर्फ रसुखदारो को प्राथमिकता दी जाये।