कसडोल : छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में किसानों के विभिन्न मांगों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले जनपद पंचायत कसडोल के बाजू में विधानसभा स्तरीय विशाल किसान आंदोलन का आयोजन रखा गया है, जिसमें कसडोल विधानसभा क्षेत्र के कसडोल, लवन, पलारी एवं दक्षिण पलारी इन चारों मंडलों से किसान अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में जुटेंगे। कसडोल मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि झूठ का सहारा लेकर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी के भूपेश बघेल सरकार द्वारा लगातार किसानों को परेशान करने व किसान विरोधी रवैए से आज छत्तीसगढ़ के किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है, वर्तमान में धान बेचने किसान दर- दर की ठोकरें खा रहे हैं उन्हें बोरे नहीं मिल रहे हैं । किसान दुकानों से 35-40 रूपए में बोरे खरीद रहे हैं, जिसका राज्य सरकार से मात्र 15 रूपए मिल रहा है उसके बावजूद भी बोरे की कालाबाजारी हो रही है। साथ ही सुतली नहीं मिलने से किसानों को महंगी दामों में सुतली खरीदना पड़ रहा है, जिसका शासन से एक रुपया भी नहीं मिलने वाला है। इस तरह राज्य सरकार किसानों को लूटने में लगी है और अपने आप को किसान हितैसी बताती है। इस तरह किसान भूपेश बघेल सरकार से अत्यंत परेशान हो रहे हैं। इन्हीं सब किसानों की मांगों, जैसे पर्याप्त मात्रा में समय पर बोरा उपलब्ध कराए,2500/रुपए प्रति क्विंटल धान का कीमत प्रदान करें, दो साल का बकाया बोनस का भुगतान करें, किसानों का पूरा धान खरीदा जाय, काटे गए रकबा को जोड़ा जाए, आदि को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ दिनांक 13/01/2021 दिन बुधवार को विशाल किसान आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसमें राज्य के किसानों को बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया गया है। मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसान दिनांक 13/जनवरी को एक साथ भाजपा के आंदोलन में आएं गे और अपनी आवाज बुलंद कर राज्य के भूपेश बघेल सरकार को उनका वादा याद दिलाकर गहरी नींद से जगाएंगे। कसडोल विधानसभा के समस्त किसान जनपद पंचायत कसडोल के बाजू में आयोजित विशाल किसान आंदोलन में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाएंगे। हम भी किसानों की मांगों को लेकर भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहेंगे, जब तक राज्य सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करेंगे, शांत बैठने वाले नहीं हैं।
युवा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली
किसान आंदोलन के पहले दिन 12 जनवरी को भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने मंडल अध्यक्ष अनिल श्रीवास, महामंत्री सुजेलाल साहू, नागेश साहू, राजू साहू के नेतृत्व में राज्य के किसानों की मांगों के समर्थन में बड़ी संख्या में बाइक रैली निकाली और भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।