प्रांतीय वॉच

कलश यात्रा के साथ ग्राम जंगलधवलपुर में तीन दिवसीय श्रीरामकथा का आयोजन शुरू

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 12 किमी दूर ग्राम जंगलधवलपुर में एकल अभियान रजत जयंती के पावन अवसर पर 11 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित भव्य श्रीरामकथा का ग्रामवासियों के सानिध्य में आज सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। इस दौरान कलश यात्रा देव स्थापना में अंचल के प्रमुखजन शामिल हुए कथावाचक व्यास कथाकार सुश्री प्रेमा ठाकुर, सहचरी अंचल व्यास कथाकार सुश्री अंजना द्वारा तीन दिवसीय श्री रामकथा का संगीतमय ढंग से श्रोताओ को रसपान कराया जायेगा। इस दौरान कलश यात्रा देवस्थापना में ग्राम पटेल धनीराम, लोकेश ठाकुर, श्यामप्रसाद, कन्हैया लाल ठाकुर, अनिल यदु, श्यामलाल, निलम नागेश, पिलूराम नेताम, प्रताप ठाकुर, बिसरू विश्वकर्मा, धरमसिंह नेताम, भुनेश्वर, बुधराम, नैनसिंह नागेश, बेनूधर जगत, भानुमति, बासन, अन्नू यदु, यश कुमार नागेश, गणीराम दीवान सहित अंचल के लोग आयोजन को सफल बनाने लगे हुए है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *