प्रांतीय वॉच

सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों की मांग न्याययुक्त है : भारत दीवान

Share this
  • छुरा जनपद सीईओ को हटाने की मांग 
किरीट ठक्कर/ गरियाबंद/ छुरा :  सर्व आदिवासी समाज के गरियाबंद जिला अध्यक्ष भरत दिवान एवं अनुसूचित जनजाति  अनुसूचित जाति गरियाबंद जिला अध्यक्ष देवकरण मरकाम आज हडताल में बैठे सरपंच संघ छुरा के समर्थन में पहुंचे। दोनो समाजिक नेताओं ने कहा कि जनपद पंचायत छुरा में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर रुचि शर्मा की कार्य प्रणाली पर गंभीर आरोप लगे हैं। जनपद के अधिकारी द्वारा सरपंचों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार कदापि उचित नहीं है। आदिवासी जनप्रतिनिधियों का अपमान करने वाले अधिकारी को तत्काल हटाया जाना चाहिए ।सीईओ रुचि शर्मा पर सरपंचों द्वारा लगाये आरोपों की जांच होनी चाहिए । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जिले के प्रभारी मंत्री , विधायक एवं कलेक्टर गरियाबंद को त्वरित कार्यवाही करना चाहिए । यदि कार्यवाही शीघ्र नही की गई तब सरपंचों की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष सडक पर अनशन पर बैठने के लिए हम लोगों को मजबूर होना पडेगा । नेता द्वय ने आगे कंहा कि पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक सरकार की नींव है जब नींव कमजोर होगी ,तो गांव का विकास पोलियो ग्रस्त हो जायेगा। गांव के विकास के बगैर भारत का विकास का सपना अधुरा है। पंचायती राज का सपना देखना बेईमानी है । कांग्रेस सरकार ने चुनाव में घोषणा की है उसे पूरा करना चाहिए । आज सचिवों की हडताल के कारण ग्रामीण भी परेशान हैं रोजगार मूलक हितग्राही मूलक कार्य नही होने के कारण गरीब जनता भी परेशान है सरकार शीघ्र पंचायत सचिवों एंव रोजगार साहयको की मांग पर साहनभुति पूर्वक विचार कर मांग पूर्ण कर हडताल खत्म करवाने की दिशा में कदम बढाकर जनहितकारी सरकार का परिचय दे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *