कमलेश रजक/ मुंडा : जनपद पंचायत बलौदा बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैदा में गौठान लोकार्पण एवं पंथी प्रतियोगिता कार्यक्रम सुश्री शकुन्तला साहू विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के आगमन पर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के द्वारा अति उत्साह के साथ गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने कहा की गांव में गौठान बन जाने से गौमाता को गौठान मे रखेंगे जिससे किसानों की फसल सुरक्षित रहेगी ,सरकार गो धन न्याय योजना के अंतर्गत 2 रु किलो में पशुपालकों से गोबर खरीद रही है ,जिससे वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जायेगा जिसमे हमारे महिला स्व सहायता की बहनों को कार्य मिलेगा उनसे लाभ होंगी रासायनिक खाद का उपयोग कम होगा किसानों की जमीन की उर्वरक शक्ति वर्मी कम्पोस्ट से बढ़ेगी वही पंथी प्रतियोगिता एवं जयंती के अवसर पर ग्रामीणों को बधाई दी व सभी को परम पुज्य बाबा गुरुघासीदास के बताए गए मार्ग में चल कर अपने जीवन को भवसागर से पार करने एवं सत्य के मार्ग में चलने को कहा। बाबा जी ने अपने जन्मभूमि ,कर्मभूमि एवं तपोभूमि को धाम बनाया है ,जिससे देखने के लिए देश विदेश से लोग आते है हम वहाँ की निवासी है । ग्रामीणों के मांग पर मंगल भवन के लिए 5 लाख रु एवं स्कूल आहाता के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ,ब्लॉक कांग्रेस लवन अध्यक्ष गुरूदयाल यादव जिला महामंत्री अनुराग पांडेय पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवी लाल बार्वे संसदीय सचिव प्रतिनिधि सुनील साहू अभिषेक पांडेय सरपंच वीरेंद्र बहादुर कुर्रे,संजय नेताम दया पटवा मनोज पांडेय मृतुन्जय वर्मा अमर मिश्रा राजेश साहू दयाशंकर कुर्रे बनवारी बार्वे लाला राम वर्मा प्रवीण टंडन ,नोखराम पाडे मुरारी साहू ओमप्रकाश प्रभुवा ,देव यादव ,विनोद अनंत कमलेश रजक संतोष बघेल गोपाल साहू बीरेंद्र साहू एवं आसपास के ग्रामीण एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने किया गौठान का लोकार्पण
