प्रांतीय वॉच

शहरी सीमा की खस्ताहाल सड़क को लेकर 17 से आमरण अनशन पर बैठेंगे पांडे

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। शहरी सीमा की मुख्य सड़क की खस्ताहाल स्थिति को लेकर आमरण अनषन पर बैठनें की चेतावनी देते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। केदार बाड़ी वार्ड 3 निवासी व बीजेपी नेता अनिल पांडे ने सोमवार को एसडीएम के नाम रीडर आईके साहू को ज्ञापन में बताया कि 17 जनवरी से वे बुधवारी पारा स्थित अपनें प्रतिश्ठान के सामनें जल व भोजन त्याग कर आमरण अनषन षुरू करेंगे। क्योंकि गोल बाजार मस्जिद से लेकर बिड़ला ऑफिस तक व जैन मंदिर से रेलवे चौक तक की सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है। जनप्रतिनिधियों आम जनता को गुमराह करके टेंडर होनें की बात कह रही है। लेकिन अब तक सड़क का मरम्मत भी नहीं हो पाया है। जिससें षहर पूरी तरह से धूल से प्रदूशित हो चुका है, लोगों को ष्वांस संबंधी षिकायतें आ रही है। जबकि सड़क निर्माण के लिए 18 माह पूर्व एक करोड़ 83 लाख रूपए की स्वीकृति नगरीय प्रषासन मंत्री षिव डहरिया दे चुके है। इसके लिए टेंडर भी जारी हो चुका है, लेकिन निर्माण षुरू करनें को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नगर पालिका की नहीं दिख रही। अनिल पांडे ने कहा कि 17 जनवरी से जल व भोजन त्याग कर आमरण अनषन षुरू करेंगे और इससें उनकी मृत्यु हो जाती है तो इसकी जवाबदारी नगर पालिका प्रषासन की होगी। ज्ञापन सौंपनें के दौरान परविंदर सिंह, ज्योति बड़वाईक, मीना यादव, गीता मानिकपुरी, कमलेष उजवने, गणेष वर्मा, आषुतोश पिल्ले, ष्याम तिवारी, अमित यादव, अमित अग्रवाल उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *