- सरनाबहाल मे दृष्टिहीन राम विश्वकर्मा शासन प्रशासन से कर रहा आवास पूर्ण कराने की मांग
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : आदिवासी विकासखंड मैनपुर के दूरस्थ ग्राम पंचायत सरनाबहाल में निवासरत दृष्टिहीन श्रीराम विश्वकर्मा के घर का सपना 5 वर्षो से अधूरा से अधूरा पड़ा हुआ है गरीब बेसहारा परिवार लगातार आवास पूर्ण कराने की मांग करते थक चुके है लेकिन आवास पूरा कराने किसी ने ध्यान नही दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना केेन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ करते हुए गरीबो के लिए पक्का आवास दिलाने बडे पैमाने पर आवास का निर्माण किया जा रहा है लेकिन आज भी निर्धन आवासहीन लोगो को इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा है जिसके चलते बेसहारा निर्धन परिवार घांस फुस की झोपडी बनाकर जीवन यापन करने मजबुर हो रहे है लेकिन बेसहारा लोगो मांगो को गंभीरता से लेने वाला कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नही है। ज्ञात हो कि श्रीराम विश्वकर्मा का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2016-17 में स्वीकृत हुआ था एवं आवास अधूरा होने के कारण दृष्टिहीन युवक अपने परिवार के साथ लगभग 5 वर्षो से झोपडी में रहने को ही मजबूर है जबकि आवास निर्माण की जिम्मेदारी तत्कालीन ग्राम पंचायत के उपसरपंच हरीराम यादव को दी गई थी किन्तु आज 5 साल बीतने को है मकान का सिर्फ अधूरा निर्माण ही हो पाया है, पूर्व उप सरपंच हरीराम ने मकान को अधूरे हालत में ही छोड़ दिया गया है। हितग्राही दृष्टिहीन श्री राम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण की दो किस्त की राशि निकाली गई जबकि पहली किस्त के समय से आवास अधूरा पड़ा हुआ दूसरी किस्त की राशि हरी यादव के द्वारा निकलवा कर हड़प लिया गया है। श्री राम ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके अधूरे मकान का निर्माण पूर्ण करे और हरीराम यादव ( पूर्व उपसरपंच, सरनाबहाल ) के ऊपर उचित कार्यवाही कि जाए । इस विषय पर दृष्टिहीन श्री राम के द्वारा कई बार पंचायत जाकर अपने अधूरे निर्माण की जानकारी दी गई लेकिन वर्तमान सरपंच ने पूर्व कार्यकाल के कार्य बता कर टाल दिया जाता है श्री राम विश्वकर्मा के दृष्टिहीन एवं बेरोजगार होने के चलते वह कठिन परिस्थितियों से गुजरने को मजबूर हैं और इस ठंड के दिनों में झोपड़ी में रहकर अपना गुजर बसर कर रहा है। दृष्टिहीन परिवार द्वारा अधूरा आवास को पूर्ण कराने जिला कलेक्टर से मांग करने की बात कही गई है।
क्या कहते है सरपंच –
01 ग्राम पंचायत सरनाबहाल के सचिव डिगनेश्वर यदु ने कहा कि दृष्टिहीन परिवार के अपूर्ण आवास के संबंध में पूर्व उपसरपंच हरीराम यादव को हितग्राही श्रीराम विश्वकर्मा का अधूरा आवास पूरा करने ग्राम सभा की बैठक मे बुलाकर निर्देश दिया गया है और पूर्व उपसरपंच ने अधूरा काम जल्द पूरा करने की बात कही है।
02 पूर्व सरपंच साधनी सोरी सरनाबहाल ने बताया कि ग्राम पंचायत उपसरपंच हरीराम यादव द्वारा बनाया जा रहा था प्रधानमंत्री आवास में हरीराम और श्रीराम के बीच बातचीत हुआ था उसके बाद और जानकारी नही है कितना राशि हितग्राही ने पूर्व उपसरपंच को दिया है।